Bhabi Kamal Kaur: मौत से दो दिन पहले भाभी कमल कौर ने इंस्टाग्राम पर किया था यह पोस्ट, हुआ वायरल

Muskan Dogra
2 Min Read
Bhabi Kamal Kaur Found Dead

डेली संवाद, पंजाब। Bhabi Kamal Kaur: पंजाब (Punjab) के बठिंडा (Bathinda) में एक महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया। महिला का शव आदेश मेडिकल यूनिवर्सिटी की पार्किंग में खड़ी कार में मिला।

सोशल मीडिया पर काफी वायरल

मृतक की पहचान कंचन उर्फ ​​कमल कौर भाभी (Bhabi Kamal Kaur) के रूप में हुई है। वह सोशल मीडिया पर काफी वायरल चेहरा रही है। कमल कौर भाभी लुधियाना (Ludhiana) की रहने वाली थी। वह सोशल मीडिया पर अपने अश्लील वीडियो को लेकर चर्चा में रहती थी।

यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम

कमल कौर उर्फ ​​कंचन कुमारी के इंस्टाग्राम पर 383K फॉलोअर्स हैं। और कमल कौर यूट्यूब पर भी काफी एक्टिव रहती थीं। कमल कौर ने आखिरी बार इंस्टा पर 2 दिन पहले पोस्ट किया था। तस्वीर शेयर करते हुए कमल कौर ने ‘लव फीलिंग और डाउट’ के बारे में कुछ लिखा था जो अब वायरल हो रहा है।

पुलिस इस केस की गैंगस्टर एंगल से भी जांच कर सकती है। आपको बता दें कि गैंगस्टर अर्श डाला ने भाभी कमल कौर को अश्लील वीडियो पोस्ट करने की धमकी दी थी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कमल कौर के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kanchan Kumari (@kamalkaurbhabhi)











728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *