Canada News: कनाडा में हिंदू व्यापारी की गोली मारकर हत्या, 2025 में यह गोलीबारी की तीसरी घटना

Muskan Dogra
2 Min Read
Canada News

डेली संवाद, कनाडा। Canada News: कनाडा (Canada) से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि कनाडा में एक हिंदू व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।

कार्यालय में गोली मारकर हत्या

मिली जानकारी के मुताबिक कनाडा (Canada) के सरी में सरे-फ्लीटवुड क्षेत्र में दो अज्ञात हमलावरों ने एक हिंदू व्यवसायी की उसके कार्यालय में गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना दोपहर करीब 3:45 बजे 160 स्ट्रीट के पास 84 एवेन्यू पर हुई।

यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम

सूत्रों के अनुसार, गोलीबारी की घटना की सूचना मिलने के बाद जब पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची, तो उन्हें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिला। पुलिस और पैरामेडिक्स के प्रयासों के बावजूद घायल को बचाया नहीं जा सका।

लेबर कॉन्ट्रैक्टर और प्रॉपर्टी डेवलपर थे मृतक

पुलिस ने अभी तक घटना में मारे गए व्यक्ति की पहचान नहीं की है, लेकिन सामुदायिक सूत्रों ने पीड़ित की पहचान एब्सफोर्ड के सतविंदर शर्मा के रूप में की है। वह एक प्रमुख व्यवसायी थे, जो डायमंड लेबर कॉन्ट्रैक्टर्स फर्म के तहत एक लेबर कॉन्ट्रैक्टर और प्रॉपर्टी डेवलपर थे।

Canada News
Canada News

वहीं जानकारी मिली है कि उन्हें कुछ साल पहले जबरन वसूली करने वालों के फोन आए थे, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि ताजा घटना जबरन वसूली या किसी गैंगस्टर से जुड़ी है या नहीं। पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी रखने वाले किसी भी व्यक्ति से 1-877-551-4448 पर आईहिट से संपर्क करने को कहा है।











728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *