Canada News: कनाडा में 5 पंजाबी समेत 9 गिरफ्तार, 479 किलोग्राम कोकीन बरामद

Daily Samvad
3 Min Read
Canada Day

डेली संवाद, पील (कनाडा)। Canada News: कनाडा (Canada) में पांच पंजाबी (Punjabi) समेत 9 लोगों ने पुलिस ने गिरफ्तार किया है, इनके पास से करीब 479 किलोग्राम कोकीन बरामद हुई है। जिसकी कीमत 47.9 मिलिन डालर बताई जा रही है। पुलिस इस मामले की अब गहराई से जांच कर रही है, क्योंकि इनके तार ISI से जुड़ रहे हैं।

ऐसे करते थे धंधा?

जानकारी के मुताहिक कनाडा (Canada) में नार्को-आतंकवादी नेटवर्क और खालिस्तानी समर्थक व्यक्तियों का भंडाफोड़ किया गया है। कनाडा की पील पुलिस ने प्रोजेक्ट पेलिकन के तहत कार्रवाई करते हुए अब तक की सबसे बड़ी ड्रग जब्ती की है।

Drug File Photo
Drug File Photo

यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम

पुलिस ने 479 किलोग्राम कोकीन बरामद की है, जिसकी कीमत 47.9 मिलियन डॉलर है। पील पुलिस ने कनाडा में बसे सात भारतीय मूल के लोगों सहित 9 लोगों को गिरफ्तार किया है।

मैक्सिकन कार्टेलों और अमेरिकी डिस्ट्रीब्यूटर

पील पुलिस ने बताया कि जांच में पता चला है कि नेटवर्क ने अमेरिका से कनाडा तक के वाणिज्यिक ट्रकिंग मार्गों को फायदा उठाया और उसके संबंध मैक्सिकन कार्टेलों और अमेरिका स्थित डिस्ट्रीब्यूटरों से थे।

पील पुलिस ने बताया कि कुल 479 किलोग्राम ब्रिक्ड कोकेन जिसकी कीमत लगभग 47.9 मिलियन डॉलर है, जब्त की गई। साथ ही दो अवैध लोडेड सेमी-ऑटोमैटिक हैंडगन भी जब्त की गई। ब्रैम्पटन में ओंटारियो कोर्ट ऑफ जस्टिस में जमानत की सुनवाई के लिए आरोपियों को पेश किया गया था।

Canada News
Canada News

भारत विरोधी गतिविधियों में ड्रग मनी यूज

ओंटारियो के सॉलिसिटर जनरल माइकल एस केर्ज़नर ने ऑपरेशन की प्रशंसा करते हुए कहा, “प्रोजेक्ट पेलिकन इस बात का सबूत है कि जब पुलिस के पास हमारे लोगों को सुरक्षित रखने के लिए आवश्यक उपकरण और संसाधन हों, तो वह क्या हासिल कर सकती है।”

सूत्रों के अनुसार, मादक पदार्थ की तस्करों से होने वाली कमाई का इस्तेमाल भारत विरोधी गतिविधियों के लिए किया जा रहा था, जिसमें विरोध प्रदर्शन और लोगों को इकट्ठा करने के अलावा हथियाओं के लिए पैसे मुहैया कराना शामिल था।

खुफिया सूत्रों ने ISI समर्थित एक योजना की ओर इशारा किया है, जिसके तहत कनाडा में खालिस्तानी समूहों को उच्च मूल्य वाली मैक्सिकन कोकीन की तस्करी के लिए धन मुहैया कराया जा रहा है।

Canada News PM Modi and Trudo
Canada News PM Modi and Trudo

ये हुए गिरफ्तार?

  • टोरंटो निवासी 31 वर्षीय साजिथ योगेंद्रराज
  • बैम्पटन निवासी 44 वर्षीय मनप्रीत सिंह
  • हैमिल्टन निवासी 39 वर्षीय फिलिप टेप
  • ब्रैम्पटन निवासी 29 वर्षीय अरविंदर पोवार
  • कैलेडन निवासी 36 वर्षीय गुरतेज सिंह
  • कैम्ब्रिज निवासी 27 वर्षीय सरताज सिंह
  • जॉर्जटाउन निवासी 31 वर्षीय शिव ओंकार
  • मिसिसॉगा निवासी 27 वर्षीय हाओ टॉमी हुइन्ह










728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *