Daily Horoscope: लीगल केस में मिलेगी जीत, कारोबार में होगा लाभ, पढ़ें अपना राशिफल

Daily Samvad
10 Min Read
Thursday Horoscope

डेली संवाद, जालंधर। Daily Horoscope Aaj Ka Rashifal 12 June 2025 : आज 12 जून 2025 की तारीख है, दिन है गुरुवार (Thursday)। पंचांग की गणना के मुताबिक आज गुरुवार, 12 जून को आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि है।

यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम

ज्योतिषियों के अनुसार आज चंद्रमा धनु राशि में रहेंगे। राशिफल को निकालते समय ग्रह-नक्षत्र के साथ-साथ पंचांग की गणना का विश्लेषण किया जाता है। आईए पढ़ते हैं आज का राशिफल (Aaj Ka Rashifal 12 June 2025)।

मेष राशि (Aries Daily Horoscope)

Aries Daily Horoscope
Aries Daily Horoscope

आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहने वाला है। आपको किसी कानूनी मामले में भी जीत मिलेगी, इसलिए आप किसी बहसबाजी में ना पड़ें। यदि आपका धन व्यापार में कहीं फंसा हुआ था, तो उसके भी आपको मिलने की संभावना है।

आपके बिजनेस को लेकर भी जो डील अटकी हुई थी, तो वह भी फाइनल होगी। आप अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों पर पूरा ध्यान देंगे, जिससे माता-पिता भी काफी खुश रहेंगे। छोटे बच्चों के साथ आप कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे।

वृषभ राशि (Taurus Daily Horoscope)

Taurus Daily Horoscope
Taurus Daily Horoscope

आज का दिन आपके लिए धनधान्य में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी। आप कोई निर्णय जल्दबाजी मे लेंगे, तो उसके लिए आपको बाद में पछतावा होगा, लेकिन आपको परिवार के सदस्यों से काम को लेकर सलाह लेना अच्छा रहेगा।

यदि आपने पार्टनरशिप में कोई काम किया था, तो वह आपके लिए अच्छा रहेगा। आपको अपने घर परिवार के सदस्यों की जरूरतों पर भी पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है। आप किसी की कहीसुनी बातों पर भरोसा ना करें, नहीं तो बेवजह के लड़ाई झगड़े भी उत्पन्न हो सकते हैं। आपकी कोई पुरानी गलती भी परिवार के सदस्यों के सामने आ सकती है।

मिथुन राशि (Gemini Daily Horoscope)

Gemini Daily Horoscope
Gemini Daily Horoscope

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपकी सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी। परिवार में किसी शुभ और मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। किसी नए मेहमान का आगमन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा, लेकिन आपको छोटी-छोटी बातों पर पारिवारिक समस्याएं परेशान कर सकती है।

संतान से यदि आपने कोई वादा किया था, तो उसे आप पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगे। आप अपने बिजनेस में पार्टनरशिप करने से बचें और किसी से कोई जरूरी जानकारी शेयर ना करें।

कर्क राशि (Cancer Daily Horoscope)

Cancer Daily Horoscope
Cancer Daily Horoscope

आज का दिन आपके लिए सुखमय रहने वाला है। आप किसी वाद-विवाद से दूर ही रहें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आप किसी अजनबी की बातों में ना आएं। आपकी कोई मन की इच्छा पूरी हो सकती है। परिवार में किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा।

आपको किसी सेहत संबंधित समस्या को छोटा नहीं समझना है, जो विद्यार्थी विदेश जाकर शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, उन्हें कोई सुनहरा मौका हाथ लगेगा और धन को लेकर भी आपकी स्थिति पहले से बेहतर होगी।

सिंह राशि (Leo Daily Horoscope)

Leo Daily Horoscope
Leo Daily Horoscope

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। पार्टनरशिप में कोई डील फाइनल होने से आपको धोखा मिल सकता है। विद्यार्थी शिक्षा में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। आप अपने पिताजी से पैतृक बिजनेस को लेकर सलाह ले सकते हैं।

आप अपने घर के रिनोवेशन करने पर भी सोच विचार करेंगे। आपका कोई पुराना मित्र आपसे लंबे समय बाद मिलने आ सकता है। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को उनके कामों से एक नई पहचान बनेगी।

कन्या राशि (Virgo Daily Horoscope)

Virgo Daily Horoscope
Virgo Daily Horoscope

आज का दिन आपके लिए मेहनत से काम करने के लिए रहेगा। आप अपने कामों में पूरी मेहनत से जुटेंगे, लेकिन आपका ध्यान फिर भी दूसरी जगह लगेगा। आपको अपने खर्चों पर भी थोड़ा ध्यान देने की आवश्यकता है। पारिवारिक जीवन में आपको तालमेल बनाकर चलना होगा।

आपको किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जाने के योग बनते दिख रहे हैं। आपकी सेहत में यदि कोई समस्या चल रही थी, तो उसमें भी काफी हद तक सुधार होगा, लेकिन आप अपने कामों को लेकर लापरवाही बिल्कुल ना दिखाएं।

तुला राशि (Libra Daily Horoscope)

Libra Daily Horoscope
Libra Daily Horoscope

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आपके मान-सम्मान में वृद्धि होने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। जीवनसाथी से यदि आप कोई बात गुप्त रखे, तो वह उनके सामने उजागर हो सकती है। आपको किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जाने के योग बनते दिख रहे हैं।

आपको किसी दूसरे के मामले में बेवजह बोलने से बचना होगा। आपको किसी प्रॉपर्टी से संबंधित मामले में अपनी आंखों और कान को खुले रखने की आवश्यकता है, क्योंकि कुछ नया करने की कोशिश रंग लाएगी, जिसमें आपको भाई- बहनों का पूरा साथ मिलेगा।

वृश्चिक राशि (Scorpio Daily Horoscope)

Scorpio Daily Horoscope
Scorpio Daily Horoscope

आज का दिन आपके लिए तरक्की के नए-नए मार्ग खोलेगा। आप किसी की बातों में आकर कोई निवेश संबंधित फैसला न लें। प्रेम जीवन जी रहे लोगों के लिए दिन अच्छा रहने वाला है, क्योंकि साथी के साथ उनकी बॉन्डिंग अच्छी रहेगी।

आपको अपने घर के कामों को भी समय से निपटाने की आवश्यकता है, क्योंकि आप बाहर के कामों पर ज्यादा ध्यान देंगे, जिससे आप जिम्मेदारियों को भूल सकते हैं। यदि रुपये पैसे से जुड़ा कोई में मामला लंबे समय से विवादित था, तो वह भी दूर होगा।

धनु राशि (Sagittarius Daily Horoscope)

Sagittarius Daily Horoscope
Sagittarius Daily Horoscope

आज का दिन आपके लिए अक्समात लाभ दिलाने वाला रहेगा। आपके कुछ नए शत्रु उत्पन्न हो सकते हैं। आपको काम के सिलसिले में किसी यात्रा पर जाना पड़ सकता है। राजनीति में कार्यरत लोगों की कुछ नए लोगों से जान पहचान बढ़ेगी। आपको तरक्की के मार्ग में आगे बढ़ना होगा।

आप किसी मित्र से काम को लेकर कोई सलाह लेने से बचें। आप किसी दूसरे के मामले में बेवजह ना बोले, नहीं तो लड़ाई झगड़े उत्पन्न हो सकते हैं। आपके विरोधी भी आपको परेशान करने की पूरी कोशिश करेंगे। आपको आज काम से जुड़ी कोई रोचक जानकारी मिल सकती है और डुबा हुआ धन भी मिल सकता है।

मकर राशि (Capricorn Daily Horoscope)

Capricorn Daily Horoscope
Capricorn Daily Horoscope

आज का दिन आपके लिए उलझनों भरा रहने वाला है। आपका कोई काम समय से पूर्ण न होने के कारण आपके मन में निराशा बनी रहेगी। परिवार में भी लड़ाई झगड़े की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। आपको कार्यक्षेत्र में छोटों की गलतियों को बड़प्पन दिखाते हुए माफ करना होगा।

ससुराल पक्ष का कोई व्यक्ति आपसे लंबे समय बाद मेल मुलाकात करने आ सकता है। आप अपने व्यापार में यदि कोई बदलाव करें, तो थोड़ा समझदारी दिखाते हुए करें, जिसमें आपको कोई बड़ा जोखिम लेने से बचना होगा।

कुंभ राशि (Aquarius Daily Horoscope)

Aquarius Daily Horoscope
Aquarius Daily Horoscope

आज का दिन आपके लिए लंबे समय से रुके हुए कामों को पूरा करने के लिए रहेगा। आपको जीवनसाथी का सहयोग और सानिध्य भरपूर मात्रा में मिलेगा। स्वास्थ्य के मामले में आप लापरवाही बिल्कुल ना करें। किसी नए मकान की खरीदारी की आप योजना बना सकते हैं।

आपको अपने किसी सहयोगी से मन की बात सोच समझकर कहनी होगी और कार्यक्षेत्र में आपके ऊपर जिम्मेदारियां बढ़ने से टेंशन अधिक रहेगी, लेकिन आप अपने कामों को टालने से बचें।

मीन राशि (Pisces Daily Horoscope)

Pisces Daily Horoscope
Pisces Daily Horoscope

आज कार्यक्षेत्र में आपके ऊपर काम का दबाव अधिक रहने से आप थोड़ा परेशान रहेंगे। बिजनेस कर रहे लोगों को उनकी मेहनत का फल मिलेगा, जिससे वह अच्छा लाभ कमाएंगे। आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी। यदि आपका कोई काम लंबे समय से रुका हुआ था, तो वह भी माता-पिता के आशीर्वाद से पूरा होता दिख रहा है।

संतान किसी नए कोर्स में दाखिला लेने के बारे में आपसे विचार कर सकती है। आपको किसी काम को लेकर मनमर्जी चलाने से बचना होगा। आप अपने लक्ष्य पर पूरा ध्यान दें, तभी कोई अच्छा मुकाम हासिल कर सकेंगे।













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *