डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर (Jalandhar) में मिलाप चौक पर युवकों एक चाप (सोया चाप) की दुकान पर हमला कर दिया। हमलावर निहंग बाणे में थे और दुकान में तलवारें भी चलाई।
दुकान में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की
जालंधर (Jalandhar) थाना 3 के अंतर्गत पड़ते मिलाप चौक पर निहंग बाणे में आए नौजवानों ने सरेआम तलवारें चलाई। जानकारी के अनुसार हमलावरों ने दुग्गल चाप की दुकान में घुसकर जमकर तोड़ फोड़ की और तीन भाइयों को घायल भी कर दिया।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
आरोपी घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। घटना का एक सीसीटीवी भी सामने आया है। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि आर्डर में देरी होने के कारण हमलावारों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। हैरानी की बात है कि घटनास्थल से कुछ ही कदम की दूरी पर थाना स्थित है।
बहसबाजी के बाद खत्म हो गया था मामला
दुकानदार ने बताया कि एक दिन पहले चार युवक उनकी दुकान पर चाप खाने के लिए आए थे। ऑर्डर में देरी होने को लेकर वह उनसे बहस करने लगे। दोनों पक्ष में बहसबाजी के बाद मामला खत्म हो गया था।
इसके बाद 12 से 15 नौजवान आए और दुकान पर मौजूद उसके भाइयों सहित उन पर हमला कर दिया। पीड़ित ने आरोप लगाए कि मारपीट के बाद उसके गले से सोने की चेन छीन कर हमलावर फरार हो गए।