डेली संवाद, हरियाणा। Liquor Price Hike: शराब के शौकीनों के लिए बड़ी खबर है। खबर है कि शराब पीने वालों को बड़ा झटका लगा है। दरअसल शराब की कीमतों में भारी इजाफा किया गया है।
नई एक्साइज पॉलिसी लागू
मिली जानकारी के मुताबिक हरियाणा (Haryana) बुधवार रात 12 बजे से लागू हुई नई एक्साइज पॉलिसी के तहत शराब की कीमतों में भारी इजाफा किया गया है। देसी से लेकर अंग्रेजी शराब, बीयर तक के दामों में वृद्धि हुई है, जिससे उपभोक्ताओं की जेब पर सीधे असर पड़ेगा।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
बताया जा रहा है कि देसी शराब की बोतलें अब पहले की तुलना में 15 रुपये तक महंगी हो गई हैं। अंग्रेजी शराब की कीमतों में भी उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। भारत में बनने वाली सुपर प्रीमियम श्रेणी की शराब अब 3100 रुपये की जगह 3150 रुपये में मिलेगी।
सुपर डीलक्स श्रेणी की शराब की कीमतों में 5.1 से 9.1 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई है। उदाहरण के तौर पर, 875 रुपये की बोतल अब 920 रुपये की होगी। डीलक्स श्रेणी की शराब के दाम भी बढ़कर 725 रुपये से 770 रुपये (डीलक्स-1) और 675 रुपये से 720 रुपये (डीलक्स-2) हो गए हैं।
बीयर के दामों में सबसे अधिक उछाल
प्रीमियम श्रेणी में भी 1850 रुपये की बोतल की कीमत 1900 रुपये तक पहुंच गई है, वहीं प्रीमियम-2 श्रेणी की बोतल अब 1550 रुपये की बजाय 1600 रुपये की मिल रही है। बीयर के दामों में सबसे अधिक उछाल देखा गया है। बीयर की कीमतों में लगभग 40-44 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
650 एमएल की सामान्य बीयर की बोतल जो पहले 90 रुपये में मिलती थी, अब उसके दाम बढ़कर 130 रुपये हो गए हैं। स्ट्रांग बीयर के दाम भी 23.1 प्रतिशत बढ़ गए हैं। माइल्ड बीयर की कीमतों में भी 36 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, और अब इसकी बोतल 110 रुपये से बढ़कर 150 रुपये में बिकेगी।