Punjab News: करप्शन मामले में विजीलैंस टीम की बड़ी कार्रवाई, अब इस अफसर को किया गिरफ्तार

Mansi Jaiswal
2 Min Read
Assistant Sub Inspector arrested by Vigilance Bureau for taking bribe

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब विजिलेंस ब्यूरो (Punjab Vigilance) ने भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए गए अभियान के दौरान जिला कपूरथला (Kapurthala) के थाना सुल्तानपुर लोधी (Sultanpur Lodhi) में तैनात सहायक सब इंस्पेक्टर (ASI) बलदेव सिंह को 2,000 रुपए रिश्वत मांगने और लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

bribe

10,000 रुपए रिश्वत की मांग की

आज यहां यह खुलासा करते हुए राज्य विजिलेंस ब्यूरो (Punjab Vigilance Bureau) के एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि यह गिरफ्तारी कपूरथला के एक निवासी द्वारा मुख्यमंत्री की भ्रष्टाचार विरोधी एक्शन लाइन पर दर्ज कराई गई शिकायत की पड़ताल के बाद की गई है।

यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम

उन्होंने आगे कहा कि शिकायत के अनुसार, अदालत से अग्रिम जमानत करवाने के बाद शिकायतकर्ता को पुलिस जांच में शामिल होने की अनुमति देने के लिए आरोपी एएसआई ने 10,000 रुपए रिश्वत की मांग की थी। बाद में इस पुलिसकर्मी ने उक्त मकसद के लिए 5,000 रुपए देने की मांग की, लेकिन शिकायतकर्ता द्वारा लगातार मिन्नतें करने के बाद उसने 2,000 रुपए रिश्वत स्वीकार कर ली।

BRIBE
BRIBE

जांच जारी

प्रवक्ता ने आगे बताया कि पड़ताल के दौरान शिकायत में लगाए गए आरोप सही पाए गए, जिसके बाद उपरोक्त आरोपी के खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो के थाना जालंधर रेंज में भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि इस मामले की आगे की जांच जारी है।











728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *