डेली संवाद, पठानकोट। Army Helicopter Emergency Landing: पंजाब के पठानकोट (Pathankot) से बड़ी खबर है। खबर है कि पठानकोट (Pathankot) में एयरफोर्स (Air Force) के अपाचे हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है। हेलिकॉप्टर ने पठानकोट एयरबेस से उड़ान भरी थी। जैसे ही वह हलेड़ा गांव के पास पहुंचा तो तकनीकी खामी आ गई। इसके बाद पायलट ने उसे खेत में लैंड करा दिया।
हेलिकॉप्टर में सवार जवान सुरक्षित
पठानकोट (Pathankot) में हेलीकाप्टर की इमरजैंसी लैंड की सूचना मिलते ही सेना और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। हेलिकॉप्टर में सवार जवान सुरक्षित हैं। किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है। सेना ने आसपास का एरिया सील कर दिया है। लोगों को हेलिकॉप्टर से पास नहीं जाने दिया जा रहा।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
इससे पहले इसी महीने की 6 जून को UP के सहारनपुर में एयरफोर्स के अपाचे हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी। सरसावा स्टेशन से हेलिकॉप्टर ने उड़ान भरी थी। इसमें 2 पायलट थे। इसी दौरान हेलिकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई।
जंगल में लैंड करवा दिया
पायलट ने तुरंत उसे यमुना नदी के किनारे जोधेबांस गांव के जंगल में लैंड करवा दिया। पायलटों ने हेलिकॉप्टर में आई खराबी की सूचना सरसावा एयरफोर्स स्टेशन को दी, जहां से इंजीनियरों की टीम दूसरे हेलिकॉप्टर से घटनास्थल पर आई थी।