IKGPTU: डॉ. नवदीपक संधू ने आईकेजी पीटीयू के 18वें रजिस्ट्रार का संभाला पदभार

Muskan Dogra
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। IKGPTU News: डॉ. नवदीपक संधू ने आई. के गुजराल पंजाब तकनीकी विश्वविद्यालय (IKGPTU) के 18वें रजिस्ट्रार का पदभार संभाल लिया है।

विश्वविद्यालय की सर्वोच्च संस्था बोर्ड ऑफ गवर्नर्स (बीओजी) के अध्यक्ष द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) सुशील मित्तल ने डॉ. नवदीपक संधू को रजिस्ट्रार पद की जिम्मेदारी सौंपी है।

यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम

डॉ. एस.के मिश्रा, जो विश्वविद्यालय के 17वें रजिस्ट्रार थे, के सरदार बेअंत सिंह राज्य तकनीकी विश्वविद्यालय गुरदासपुर में कुलपति का पदभार संभालने के बाद आईकेजी पीटीयू के रजिस्ट्रार का पद खाली था।

डॉ. नवदीपक संधू ने शुक्रवार को रजिस्ट्रार का पदभार संभाला। यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. (डॉ.) सुशील मित्तल ने रजिस्ट्रार कार्यालय में पहुंचकर उन्हें नई जिम्मेदारी सौंपी। इस अवसर पर बाघापुराना विधानसभा क्षेत्र से विधायक अमृतपाल सिंह सुखानंद, जो कि यूनिवर्सिटी के पुराने विद्यार्थी भी हैं, विशेष रूप से उपस्थित रहे।

उन्होंने डॉ. नवदीपक संधू को रजिस्ट्रार का अतिरिक्त कार्यभार मिलने पर बधाई दी। गौरतलब है कि डॉ. नवदीपक संधू इसी यूनिवर्सिटी में डिप्टी डायरेक्टर (कॉरपोरेट रिलेशन्स) के पद पर कार्यरत हैं। यूनिवर्सिटी के विभिन्न विभागों के प्रमुखों एवं स्टाफ सदस्यों ने डॉ. नवदीपक संधू को इस पद की जिम्मेदारी मिलने पर बधाई दी।











728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *