डेली संवाद जालंधर। Jalandhar News: सेंट सोल्जर ग्रुप के विभिन्न स्कूलों के छात्रों एवं स्टाफ ने अहमदाबाद (Ahmedabad) हवाई हादसे (Air India Plane Crash) में हुए मृतिक आत्मायों को श्रद्धांजलि दी।
एक ऐसी त्रासदी है जिसकी गूंज पूरे देश में
इस मौके स्कूल छात्रों ने पोस्टर बनाये एवं मोमबत्तियाँ जलाकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी। स्टाफ और छात्रों की ओर से दो मिनट का मौन भी धारण किया गया ओर भविष्य में कहीं पर भी ऐसी दुर्घटना ना होने के लिए प्रार्थना की।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
ग्रुप चेयरमैन अनिल चोपड़ा एवं वाइस चेयरपर्सन श्रीमती संगीता चोपड़ा ने मृतकों को श्रद्धा सुमन अर्पित करे और कहा कि यह हृदय विदारक घटना न केवल शहर के लिए एक क्षति है, बल्कि एक ऐसी त्रासदी है जिसकी गूंज पूरे देश में है।
जहाज़ पर मौजूद हर व्यक्ति के पास सपने, उम्मीदें और कहानियाँ थीं जो हमेशा हमारे दिलों में अंकित रहेंगी। दिवंगत आत्माओं को शाश्वत शांति मिले एवं भगवान से मृतकों के घर परिवार के सदस्यों को हौसले और हिम्मत देने की प्रार्थना की।