डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: महानगर की अग्रणी एनजीओ- अल्फ़ा महेन्द्रू फाउंडेशन (Alfa Mahendru Foundation) द्वारा भारतीय योग संस्थान के सहयोग से नैशनल हाईवे से सटी कॉलोनी सूर्या एनकलेव के रोज़पार्क में 10 दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ हो गया। योग शिविर 13 जून से 22 जून तक चलेगा और विश्व योग दिवस 21 जून को इसी पार्क में बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा।
55 योग साधको ने योग साधना की
योग शिविर के पहले दिन करीब 55 योग साधको ने योग साधना की और योग क्रियाओं का आनन्द लिया। योग शिक्षकों क्रमश राकेश चावला,रेखा उप्पल व प्रीतम सिंह ने अपनी मधुर आवाज में और विशेष शैली में योग क्रियाओं की जानकारी दी। योग शिविर में बतोर मुख्यातिथि डा. राजीव शर्मा, छाती रोग विशेषज्ञ एवं मैडीकल सुपरिटेंडेंट (सेवानिवृत्त) पंजाब हैल्थ सिस्टम कॉर्पोरेशन और डा. प्रदीप भण्डारी, प्रिंसीपल- दोआबा कॉलेज जालंधर उपस्थित हुए।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
अल्फ़ा महेन्द्रू फाउंडेशन के अध्यक्ष व उनकी टीम ने उनका बड़ी गर्मजोशी से स्वागत किया। डा. राजीव शर्मा ने कहा कि यदि हम योग साधना को रेगुलर करें तो हम कई बिमारियों से छुटकारा पा सकते है। उन्होने कहा कि हमें अपने खान-पान की आदत को सुधारना होगा तभी हम अपना खुशहाल जीवन जी सकते है।
अल्फ़ा कॉलेज की थी होनहार छात्रा
डा. प्रदीप भण्डारी ने अपने संबोधन में अल्फ़ा महेन्द्रू का जिक्र करते हुए कहा कि अल्फ़ा हमारे कॉलेज की बड़ी ही होनहार छात्रा थी और कि जब वह बी.ए द्वितीय वर्ष की छात्रा थी तो वह उस समय राष्ट्रीय समाचार पत्र अमर उजाला की पत्रकार भी थी। अल्फ़ा का अपने जीवन में कुछ नया कर दिखाने का एक अलग ही जज्बा था। अल्फ़ा महेन्द्रू बेशक आज हमारे बीच में नहीं है फिर भी वह फाउंडेशन के माध्यम से हमारे जीवन को एक दिशा देने का प्रयास कर रही है।
भण्डारी ने कहा कि दुनिया में रोज लाखों लोग जन्म लेते है और मृत्यू को भी प्राप्त होते है लेकिन वर्षों तक लाखों के दिलों मे अपनी जगह व याद बनाए रखना हर किसी के बस की बात नहीं है । योग शिविर एक योग साधना ही नहीं, आज समाज के तमाम वर्ग की ओर से अल्फ़ा को यह सच्ची श्रद्धांजलि है।
शिक्षा के क्षेत्र में हजारों प्रोफेशनल कोर्स
डा॰ भण्डारी ने योग शिविर में उपस्थित बच्चों के अभिभावकों से कहा कि आज शिक्षा के क्षेत्र में हजारों प्रोफेशनल कोर्स है, आप अपने बच्चों को वहीं कोर्स का चयनित करने दें, जिसमें उसकी विशेष रूची हो। जबकि आप हमारे व किसी अन्य कॉलेज में अपने बच्चे की कौंसलिंग करवा कोर्स का चयन कर सकते है।
रमेश महेन्द्रू ने बताया कि हमारा मकसद है कि हम अल्फ़ा महेन्द्रू के नाम वर्षों तक जीवित रख सके क्योंकि इस प्रकार के हादसे संसार में कई परिवारों के साथ हुए है, लेकिन मां बाप के लिए अपनी बेटी को हमेशा याद रखना या उसकी याद को सदा संजोय रखना बड़ा ही मुश्किल काम है। महेन्द्रू ने कहा कि इस भीषण गर्मी में इंसानों का जीवन दुरभर हो चुका है, तो पक्षीयों का क्या हाल होगा।
छत पर कटोरे में पानी डालकर रखें
आप सभी पक्षियों के लिए अपने घरों की छत या मुंडेर में मिट्टी के एक कटोरे मे पानी व एक कटोरे में दाना डाल कर रखें ताकि पक्षियों का जीवन बचाया जा सके। पक्षीयों का हमारे जीवन में एक खास महत्व है और वह पर्यावरण संरक्षण में हमारे सहायक एव॔ सहयोगी है। डा. मुकेश वालिया ने अल्फ़ा महेन्द्रू फाउंडेशन के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान दी और कहा कि हम आपको प्रतिदिन योग शिविर के साथ साथ अन्य अपने प्रोजेक्ट की जानकारी भी उपलब्ध करवाते रहेंगे।
फाउंडेशन की ओर से अल्फ़ा द्वारा बनाई गई पेटिंग का डिजिटल प्रिंट डा. प्रदीप भण्डारी व डा. राजीव शर्मा को देकर सम्मानित किया गया, रोज़पार्क के तैनात माली कमलेश को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके डा. प्रदीप भण्डारी, डा. राजीव शर्मा, रमेश महेन्द्रू, डा. मुकेश वालिया, मंजीत सिंह, जनक राज, विजय कुमार, बलबीर कौर, दविंदर कालिया, सेवानिवृत्त डीएसपी गुरनाम सिंह, परषोतम शर्मा, कंचन शर्मा, मि. टण्डन व अन्य उपस्थित थे।