डेली संवाद, लुधियाना/बठिंडा। Kamal Kaur Bhabhi Murder Update: पंजाब (Punjab) के लुधियाना (Ludhiana) की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कंचन उर्फ कमल कौर भाभी (Kamal Kaur Bhabhi) 30 की हत्या कर दी गई। उसकी लाश बुधवार रात को बठिंडा (Bathinda) में उसी की गाड़ी में सड़ी-गली हालत में मिली। पुलिस ने इस मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार कर लिए हैं। आज दोपहर पुलिस अधिकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा कर सकते हैं।
हत्या करने वाले निहंग सिंह
पंजाब (Punjab) पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। बठिंडा (Bathinda) पुलिस ने कमलजीत कौर की मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि उनक साथ एक और व्यक्ति था, जो फिलहाल फरार है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हत्या करने वाले निहंग सिंह हैं, जोकि अमृतसर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। मिली खबर के अनुसार, कमलजीत कौर ने उनकी दाढ़ी पर हाथ डाला था जिसके चलते उन्होंने उसकी कार में ही कृपाण मारकर हत्या कर दी और लाश को कार में डालकर अस्पताल की पार्किंग में खड़ी कर फरार हो गए।
अश्लील कंटेंट पर धमकी
कमल कौर भाभी उर्फ कंचन सोशल मीडिया पर पिछले 7 साल से एक्टिव थी, लेकिन करीब 3 साल से कंचन इन्फ्लुएंसर कमल कौर भाभी के नाम से जानी जाने लगी। वह 3 साल से ही सोशल मीडिया पर विवादित और अश्लील रील बनाकर पोस्ट कर रही थी। अश्लील कंटेंट को लेकर 7 महीने पहले आतंकी अर्श डल्ला ने मारने की धमकी भी दी थी।
कंचन पहले प्राइवेट बैंक में नौकरी करती थी। कोरोना काल के दौरान उसने नौकरी छोड़ दी थी। हालांकि नौकरी छोड़ने का कारण सामने नहीं आया। वह लग्जरी लाइफ की शौकीन थी। महंगे सूट पहनती थी। इसके साथ महंगे होटलों और सैलून में जाती थी। वह 9 जून को घर से निकली थी, लेकिन इसके बाद घर नहीं लौटी।