डेली संवाद, पंजाब। Punjab News: पंजाब (Punjab) में सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहने वाली भाभी कमल कौर (Kamal Kaur Bhabhi) के नाम से मशहूर कंचन कुमारी की बीते दिन लाश बरादम हुई थी जिसकी हत्या की जिम्मेदारी निहंग अमृतपाल सिंह मेहरून ने ली है।
निहंग अमृतपाल सिंह मेहरून ने ली जिम्मेदारी
अमृतपाल सिंह मेहरून ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर कमल कौर की हत्या की जिम्मेदारी ली है। इस दौरान उसने एक और सोशल मीडिया इन्फुलेंसर दीपिका लूथरा को धमकी दी है। उसने कहा था कि ‘बठिंडा ही नहीं बल्कि हर जगह पार्किंग मौजूद है लेकिन जरूरी नहीं है की हर बार लाश मिले।’
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
वहीं इस धमकी के चलते दीपिका लूथरा ने पुलिस कमिश्नर दफ्तर में शिकयत दर्ज करवाई है। यहां हम आपको बता दे कि बीते दिनों भी वीडियो को लेकर दीपिका लूथरा को धमकी दी थी जिसके चलते दीपिका अमृतपाल के पास पहुंची थी और वीडियो को लेकर माफी मांगी थी।
View this post on Instagram