डेली संवाद, पटियाला। Punjab News: कहा जाता है मां भगवान का रूप होती है लेकिन पंजाब में एक मां की घटिया करतूत सामने आ रही है जिसने एक मां-बेटी के रिश्ते को शर्मसार कर दिया है।
नाबालिग लड़की को लाखों रुपए में बेचा
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब (Punjab) में एक मां और मां और नानी ने नाबालिग लड़की को लाखों रुपए में बेच दिया। मामला पटियाला (Patiala) के गांव छन्ना नथुवालिया का बताया जा रहा है जिसने सबको हैरान कर दिया है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
बताया जा रहा है कि मां ने अपनी 15 साल की बेटी का सौदा खन्ना के एक गांव में तय किया। जब लड़की की दादी को इस घटना का पता चला तो उसने इसकी सूचना भादसों थाने और नाभा की डीएसपी मनदीप कौर को दी।
मां और नानी गिरफ्तार
जांच करने पर पता चला कि लड़की को राजस्थान में बेचकर शादी कर दी गई है। पुलिस ने राजस्थान पहुंचकर लड़की को अपने कब्जे में ले लिया, जो अब अपने मामा के पास रह रही है। पुलिस ने मां और नानी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।