डेली संवाद, इंदौर। Raja Raghuvanshi Murder: इंदौर (Indore) के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi) की हत्या के मामले में आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे है। इसी बीच अब एक और नया खुलासा हुआ है जिसने पुलिस को भी हैरान कर दिया है।
महिला की भी हत्या की प्लानिंग
शिलॉन्ग पुलिस ने खुलासा किया कि आरोपियों ने एक महिला की भी हत्या की प्लानिंग की थी। राजा की हत्या के बाद उस महिला को मारकर वहीं स्कूटी के साथ जलाने या नदी में बहाने की योजना बनाई गई थी, ताकि वे दिखा सकें कि सोनम भी मार दी गई है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
इस बात का भी पता चला है कि हत्या के लिए राज ने जो प्लानिंग की थी उसमे इंदौर से आरोपियों को मोबाइल और 50 हजार रुपए के साथ सोनम के लिए काले रंग का बुर्का भी दिया था। यह बुर्का विशाल उसके लिए शिलॉन्ग ले गया था।
बुर्के में टैक्सी में बैठकर सिलीगुड़ी भागी थी
एक्टिवा छोड़ने के बाद सोनम इसी बुर्के में टैक्सी में बैठकर सिलीगुड़ी भागी थी। बता दें कि 11 मई को शादी के बाद 21 मई को राजा-सोनम शिलॉन्ग पहुंचे थे। 23 मई को परिवार से आखिरी बार बात हुई थी। 2 जून को राजा का शव मिला था। 17 दिन से गायब सोनम 9 जून को गाजीपुर में मिली थी। इसके बाद ही हत्याकांड का खुलासा हुआ था।