Corona Advisory in Punjab: पंजाब में कोरोना को लेकर सरकार ने जारी की एडवाइजरी, पढ़े

Muskan Dogra
2 Min Read
Coronavirus Outbreak

डेली संवाद, चंडीगढ़। Corona Advisory in Punjab: देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। वहीं पंजाब (Punjab) में भी कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है।

पंजाब में कोरोना के 29 सक्रिय मामले

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पंजाब (Punjab) में कोरोना के 29 सक्रिय मामले हैं। पिछले कुछ दिनों में पंजाब में 2 मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है।

यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम

इसको देखते हुए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग पंजाब ने लोगों की सुरक्षा के लिए एहतियाती एडवाइजरी जारी की है। इस एडवाइजरी में कहा गया है कि पंजाब में स्थिति नियंत्रण में है और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह तैयार है।

मास्क पहनने की सलाह

एडवाइजरी में में कहा गया है कि बुजुर्ग लोग, गर्भवती महिलाएं, बीमार लोग या कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले लोगों को भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनना चाहिए। स्वास्थ्य कर्मचारियों को भी मास्क पहनने और कोविड-उपयुक्त व्यवहार का पालन करने की सलाह दी है।

वहीं खांसते या छींकते समय अपने मुंह और नाक को रूमाल, टिश्यू या अपनी बांह से ढकें। भीड़भाड़ वाली या खराब हवादार जगहों पर जाने से बचें, खासकर अगर आपको पहले से कोई स्वास्थ्य समस्या है और बिना हाथ धोए अपने चेहरे, मुंह या आंखों को न छुएं।

सार्वजनिक जगहों पर थूकने से बचें

इसके साथ ही सार्वजनिक जगहों पर थूकने से बचें। वहीं खुद से दवा न लें, हमेशा डॉक्टर से सलाह लें, खासकर सांस संबंधी लक्षणों के लिए। आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से पूरे देश में कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। भारत में कोरोना वायरस का नया वेरिएंट XFG मिला है।











728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *