डेली संवाद, चंडीगढ़। Gold-Silver Price: ईरान और इजरायली में तनाव के बीच सोने की कीमत में भारी उछाल आया है। एक दिन पहले यानी शुक्रवार को इसकी कीमत 1 लाख रुपये को पार कर गई थी।
1 लाख रुपये को किया पार
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में सोना करीब 2,200 रुपये की बड़ी उछाल के साथ 1,01,540 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। बता दे कि सोना 22 अप्रैल को पहली बार ऐतिहासिक 1 लाख रुपये के भाव को पार कर गया था।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
उसके बाद यह दूसरा मौका है जब सोना 1 लाख रुपये से ऊपर गया है। ऐसे में इसकी अनियंत्रित कीमतें और वैश्विक उथल-पुथल को एक बड़ा कारक माना जा रहा है। सबसे पहले ट्रंप के टैरिफ ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में हलचल मचा दी।
दरअसल, सोने को लेकर निवेशकों के मन में एक अहम बात यह है कि यह सबसे सुरक्षित निवेश है। इसलिए जब भी बाजार में उथल-पुथल मचती है, निवेशक सोने की ओर रुख करते हैं। यही वजह है कि जब भी इसकी मांग तेजी से बढ़ी है, सोने की कीमत भी उसी तेजी से आसमान छूती रही है।
4000 डॉलर प्रति औंस के आसपास पहुंच सकता
माना जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत में अभी और तेजी आएगी। 12 महीने की दर के बारे में बैंक ऑफ अमेरिका का मानना है कि सोना चार हजार डॉलर प्रति औंस के आसपास पहुंच सकता है। हालांकि, इसे लेकर अलग-अलग अनुमान लगाए जा रहे हैं।