डेली संवाद, जालंधर। Holiday News: पंजाब (Weather Punjab) में भीषण गर्मी से लोग बेहाल हैं। ऐसे में छुट्टिय़ों (Holidays) की घोषणा की गई है। गर्मियों की छुट्टियों (Holidays) के मद्देनजर अटारी बाजार व इसके साथ लगते कई व्यापारिक क्षेत्र 23 से लेकर 27 जून यानि सोमवार से शुक्रवार तक बंद रहेगा।
कई बाजार रहेंगे बंद
जालंधर (Jalandhar) के होलसेल जनरल चैट्स वैल्फेयर एसोसिएशन के प्रधान सुखविंदर सिंह बग्गा, मुख्य संरक्षक खजान चंद मेहता और महासचिव अनिल निश्चल ने बताया कि अटारी बाजार के साथ-साथ लाल बाजार, बर्तन बाजार, गली कैंचियां बंद रहेंगी।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
इसके अलावा व्यास मार्कीट, गर्ग मार्कीट, जौड़ा गेट, चौक कादेशाह, पीर बोदला बाजार तथा पंज पीर क्षेत्र स्थित जनरल मर्चैंट, हौजरी, रेडीमेट गारमैंट्स प्लास्टिक गुडेस, ऑर्टिफिशियल ज्वैलरी व गिफ्ट आइटमों से संबंधित सभी दुकानें बंद रहेंगी।