डेली संवाद, इजराइल। Israel-Iran War: इजराइल (Israel) ने लगातार दूसरे दिन ईरान (Iran) पर हवाई हमले किए। इजराइली लड़ाकू विमानों ने शुक्रवार देर रात फिर से ईरानी परमाणु ठिकानों को निशाना बनाया।
78 लोग मारे गए
इजराइली हमलों में अब तक 78 लोग मारे गए हैं और 350 से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं। जवाब में ईरान (Iran) ने इजरायल (Israel) पर 150 बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं। इनमें से छह मिसाइलें राजधानी तेल अवीव में गिरीं, जिसमें एक महिला की मौत हो गई और 63 अन्य घायल हो गए।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
ईरानी मीडिया रिपोर्टों में यह भी दावा किया गया है कि इजरायली रक्षा मंत्रालय को भी निशाना बनाया गया। इजरायल के प्रधानमंत्री ने कहा कि ईरान के परमाणु कार्यक्रम के खिलाफ बड़े पैमाने पर सैन्य हमले की अनुमति छह महीने पहले, नवंबर 2024 में दी गई थी, और शुरू में इसे अप्रैल 2025 के लिए निर्धारित किया गया था।
हवाई हमले के सायरन बजने शुरू
इन हमलों को ‘ऑपरेशन राइजिंग लॉयन’ नाम दिया गया है। इसके साथ ही ईरान से कुछ वीडियो भी सामने आ रहे हैं, जिसमें ईरान का एयर डिफेंस सिस्टम इजरायली हमलों को रोकता हुआ दिखाई दे रहा है। वहीं, ईरानी मिसाइल हमले के बाद इजराइल में हवाई हमले के सायरन बजने शुरू हो गए हैं।