डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर (Jalandhar) में आए दिन दुकानों या फिर ढाबों पर हुड़दंग द्वारा मारपीट करने के मामले सामने आ रहे है। ऐसा ही एक मामला अब सामने आ रहा है यहां दबंगों द्वारा ढाबा मालिक को पीटा गया है।
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
मामला जालंधर (Jalandhar) के बस स्टैंड के पास मनराम वैष्णो ढाबा का है यहां शराब पीने से रोकने को लेकर आरोपियों ने जमकर तोड़फोड़ की और कर्मचारियों के साथ मारपीट की। वहीं ये घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
बताया जा रहा है कि बस स्टैंड के पास स्थित मनराम वैष्णो ढाबा पर कुछ हुल्लड़बाज पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने टेबल पर शराब रखकर पीनी शुरू कर दी। जब दुकान पर मौजूद ढाबे मालिक के बेटे ने शराब पीने से मना किया तो आरोपी गुस्से में आकर गाली गलौज करने लगे।
आरोपियों ने किया जानलेवा हमला
उसने जब इसका विरोध किया तो आरोपियों ने बेटे पर जानलेवा हमला कर दिया। इसके बाद आरोपी ने तुरंत अपने अन्य साथियों को मौके पर बुला लिया और ढाबे के अंदर तोड़फोड़ शुरू कर दी। वारदात के बाद तुरंत आरोपी मौके से फरार हो गए थे।
वहीं ये सारी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। घटना में जख्मी हुए लोगों को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।