डेली संवाद, लुधियाना। Kamal Kaur Bhabhi: पंजाब (Punjab) में बीते दिनों सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कमल कौर भाभी (Kamal Kaur Bhabhi) उर्फ कंचन कुमारी की हत्या कर दी गई थी जिसके निहंग अमृतपाल महिरो ने सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर इस हत्या की जिम्मेदारी ली थी।
पाकिस्तानी डोन की एंट्री
अब इस मामले में पाकिस्तानी डोन शहजाद भट्टी की एंट्री हो गई है। दरअसल अमृतपाल महिरो को शहजाद भट्टी से सपोर्ट मिला है। उसका कहना है कि महिरो पंजाब (Punjab) में बहुत बढ़िया काम कर रहा है, उसे जब भी कोई जरूरत हो तो सीधा मुझे मैसेज करें।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
वीडियो शेयर कर शहजाद ने कहा कि सिर्फ लड़कियों पर ही नहीं बल्कि सभी लड़कों पर भी नकेल कसने की जरूरत है। इसके साथ ही उसने कहा कि पंजाब में जो लोग गलत काम कर रहे हैं, उन्हें हटाना बहुत जरूरी हो गया है।
दीपिका लूथरा को भी दी धमकी
बता दें कि दीपिका लूथरा अमृतसर की रहने वाली हैं और इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाकर डालती हैं। दीपिका के 3 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। अमृतपाल ने लूथरा को धमकाया था कि वह अश्लील कंटेंट बनाना बंद करे वर्ना कमल भाभी की तरह अंजाम भुगतने को तैयार रहे।