डेली संवाद, चंडीगढ़। Weather Update: पंजाब (Punjab) में भीषण गर्मी जारी है। मौसम विभाग (IMD) ने आज भी हीटवेव (लू) को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। आज से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिससे मौसम में कुछ बदलाव आ सकता है। हालांकि पिछले 24 घंटे में तापमान में सिर्फ 0.1 डिग्री की कमी आई है।
46 डिग्री तापमान
तापमान अभी भी सामान्य से करीब 5 डिग्री ज्यादा बना हुआ है। बठिंडा (Bathinda) सबसे गर्म रहा, जहां 46 डिग्री तापमान दर्ज हुआ। गर्मी के कारण बिजली की खपत भी तेजी से बढ़ी है। शुक्रवार को पटियाला पीएसपीसीएल द्वारा जारी एक बयान में दावा किया गया कि अभी तक बिजली की खपत साढ़े 16 हजार मेगावाट पार कर चुकी है।

यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
ये खपत इस माह के आखिरी तक 17 हजार मेगावाट पार कर जाएगी। ये अब तक की सबसे बिजली खपत किए जाने का डेटा है। पंजाब के कई इलाकों में आज बिजली की कटौती भी रहेगी। हालांकि बिजली विभाग का कहना है कि हमारे पास 17 हजार मेगावाट तक बिजली सप्लाई करने की क्षमता है और हम हालात से निपटने के लिए तैयार हैं। चंडीगढ़ में भी तापमान 41.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है।
हीटवेव का रेड अलर्ट
भीषण गर्मी के बीच राज्य को तीन हिस्सों में बांटा गया है, जिसके अनुसार मौसम का पूर्वानुमान जारी किया गया है। जिसमें तरन तारन, फिरोजपुर, फरीदकोट, मुक्तसर, बठिंडा और फाजिल्का में हीटवेव का रेड अलर्ट जारी किया गया है। यहां रात के समय भी तापमान अधिक रहने की संभावना है।

इन जिलों में येलो अलर्ट
वहीं, गुरदासपुर, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, नवांशहर, मोगा, बरनाला, एसएएस नगर, फतेहगढ़ साहिब, संगरूर, पटियाला और मानसा में ऑरेंज अलर्ट है। इन स्थानों पर हीटवेव और रात को अधिक गर्मी रहने की संभावना जताई गई है। इसके अलावा पहाड़ों से सटे पठानकोट, होशियारपुर, रूपनगर में यलो अलर्ट जारी किया गया है।






