डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: Amritsar Amritpal FIR Influencer Deepika Threat Kamal Kaur Bhabi Murder Case Update News- पंजाब के मोगा के अमृतपाल सिंह मेंहरों के खिलाफ अमृतसर में साइबर क्राइम थाने ने एफआईआर दर्ज की गई है। मेंहरों ने अपनी वीडियो में इन्फ्लुएंसर दीपिका लूथरा को जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने मेंहरों के खिलाफ लुक आउट नोटिस भी जारी कर रखा है।
अमृतपाल सिंह मेंहरों की तलाश
अमृतसर (Amritsar) पुलिस ने धारा BNS 308, 79, 351(3), 324(4), 67 के तहत मामला दर्ज करने के बाद आरोपी अमृतपाल सिंह मेंहरों की तलाश कर रही है। यह मेंहरों के खिलाफ दूसरा गंभीर मामला है। इससे पहले बठिंडा पुलिस ने उन्हें और उनके दो साथियों को लुधियाना की इन्फ्लुएंसर कंचन कुमारी (कमल कौर भाभी) की हत्या के मामले में नामजद किया था।

यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
इन्फ्लुएंसर दीपिका लूथरा ने अपनी शिकायत में कहा कि उन्हें धमकी दी गई कि “इस बार शव मिला है, अगली बार शव भी नहीं मिलेगा।” उन्होंने बताया कि डबल मीनिंग वाली वीडियो बनाना और शेयर करना बंद करने के बावजूद मेंहरों उन्हें टारगेट कर रहा है। लूथरा ने कहा, “मैं डरी हुई हूं और अगर मुझे या मेरे परिवार को कुछ होता है तो इसकी जिम्मेदार सरकार और पुलिस होगी।”
पुलिस के अनुसार, धमकी के बाद पुलिस ने दीपिका लूथरा और उनके परिवार को सुरक्षा प्रदान की है, हालांकि अधिकारी इस बारे में खुलकर कुछ नहीं बता रहे हैं। पुलिस मेंहरों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

5 साल से एक्टिव, इंस्टा पर ज्यादा फॉलोअर्स
दीपिका अमृतसर की रहने वाली हैं। 10वीं तक पढ़ाई करने वाली दीपिका मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखती हैं, जिसमें उनके पिता, दादी, भाई और बहन हैं। वह पिछले 5 साल से डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एक्टिव है।
मेहरों ने बुलाकर माफी मंगवाई थी
इसी साल मार्च के महीने में लूथरा को धमकी मिली थी। जिसके बाद लूथरा से अमृतपाल मेहरों ने माफी भी मंगवाई थी। इस माफी का एक वीडियो दीपिका ने 26 मार्च को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया था। दीपिका ने बताया कि अमृतपाल ने माफी वाला वीडियो डिलीट नहीं करने को कहा था, इसलिए मैंने अभी तक वो डिलीट नहीं किया है।

डबल मीनिंग कंटेंट बंद कर चुकी
दीपिका का कहना है कि वह मुख्य रूप से फैशन, लाइफस्टाइल और पेड प्रमोशन से जुड़ा कंटेंट बनाती हैं। पहले वह सोशल मीडिया पर डबल मीनिंग कंटेंट पोस्ट करती थीं, लेकिन धमकियों के बाद उन्होंने इसे बदल दिया। अब वह साफ-सुथरा कंटेंट बनाती हैं।
क्या किसी को मारना इतना आसान है
दीपिका ने धमकी को लेकर कहा- क्या मारना इतना आसान है कि हर किसी को मार दिया जाए। मेरे परिवार में पिता, दादी, छोटी बहन और भाई है। मेरी पूरी फैमिली को टेंशन है, मेरा पूरा परिवार आज काम पर नहीं गया। मैं पहले किसी के कहने पर डबल मीनिंग कंटेंट डालती थी लेकिन अब मैं समझ गई हूं। मैं सिख परिवार से नहीं हूं। मेहरों जानबूझकर मेरे पीछे पड़ा है।

मेहरों ने दीपिका को क्या धमकी दी
अमृतपाल सिंह मेहरों ने दीपिका लूथरा को एक वीडियो मैसेज में सख्त चेतावनी दी। मेहरों ने कहा कि दीपिका अश्लील कंटेंट बनाना बंद करे, क्योंकि यह पंजाब के बच्चों पर बुरा असर डालता है। पार्किंग सिर्फ बठिंडा में नहीं, हर शहर में है और यह जरूरी नहीं कि डेडबॉडी मिले।
बता दें कि जिस कमल कौर भाभी की हत्या का आरोप मेहरों पर लगा है, उसकी डेडबॉडी बठिंडा के अस्पताल की पार्किंग से मिली थी। मेहरों ने यह भी कहा कि दीपिका पहले माफी मांग चुकी है। मगर, वह फिर सोशल मीडिया पर अश्लील तस्वीरें डालने लगी। इसलिए हमने उसे दोबारा चेतावनी दी है।
अमृतपाल के दो अकाउंट बैन
मेहरों के दो इंस्टाग्राम अकाउंट आज बंद कर दिए हैं। इसका कारण यह है कि मेहरों लगातार इंस्टाग्राम पर वीडियो डाल कर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसरों के नाम लेकर उन्हें धमका रहा था। इस मामले में कई इन्फ्लुएंसरों ने पुलिस को शिकायत भी दी है। इन दोनों पेजों के बंद होने के बाद अमृतपाल के समर्थक सरकार के खिलाफ गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।

2 साथी गिरफ्तार अमृतपाल अभी फरार
11 जून को पंजाब की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कमल कौर भाभी उर्फ कंचन कुमारी की मौत हो गई थी। उसकी लाश बठिंडा में एक अस्पताल की पार्किंग में कार से मिली थी। कमल कौर (30) लुधियाना की रहने वाली थी। वह इंस्टाग्राम पर अक्सर विवादित और अश्लील रील बनाती थी।
बठिंडा पुलिस ने मामले पर जांच करते हुए गुरुवार रात कमल कौर के 2 हत्यारों को गिरफ्तार किया। वहीं, शुक्रवार सुबह एक वीडियो सामने आया जिसमें अमृतपाल ने इस वारदात की जिम्मेदारी ली। हालांकि मास्टरमाइंड अमृतपाल सिंह मेहरों अभी फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए टीमें लगी हुई हैं।






