Ayodhya Dham: अयोध्या में बन रहा आधुनिक वीवीआईपी गेस्ट हाउस, पीएम – सीएम तक के रहने की होगी विशेष सुविधाएं

Daily Samvad
6 Min Read
Yogi Adityanath in Ayodhya

डेली संवाद, अयोध्या। Ayodhya Dham: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की दूरदर्शी नेतृत्व क्षमता और सांस्कृतिक पुनर्जागरण की सोच के चलते भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या (Ayodhya) अब केवल धार्मिक महत्व तक ही सीमित नहीं रही, बल्कि यह एक आधुनिक और वैश्विक पर्यटन केंद्र के रूप में भी उभर रही है। मुख्यमंत्री ने न केवल श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी, बल्कि अयोध्या के सर्वांगीण विकास को मिशन मोड में आगे बढ़ाया है।

वीवीआईपी मेहमानों का आगमन

राम मंदिर (Ram Mandir Ayodhya) के भव्य निर्माण के बाद देश-विदेश से वीआईपी और वीवीआईपी मेहमानों का आगमन लगातार बढ़ रहा है। राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्री, राज्यपाल, विदेशी राजनयिक, उद्योगपति, फिल्म अभिनेता, संत- महात्मा और अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडल अब नियमित रूप से अयोध्या पहुंच रहे हैं। इससे योगी सरकार में अयोध्या की वैश्विक पहचान को नई ऊंचाई मिली है। इस बढ़ती भीड़ और सुरक्षा आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए अयोध्या (Ayodhya) में एक अत्याधुनिक वीवीआईपी गेस्ट हाउस का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है।

Ayodhya Ram Mandir
Ayodhya Ram Mandir

यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम

यह गेस्ट हाउस प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्तियों के लिए विशेष सुविधाओं से लैस होगा। यह भव्य गेस्ट हाउस माझा मीरपुर क्षेत्र में 14,510 वर्ग मीटर के विशाल क्षेत्र में बनाया जा रहा है। परियोजना को इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (ईपीसी) मोड के तहत तैयार किया जा रहा है, जिसकी कुल अनुमानित लागत 9,375.46 लाख रुपये है। निर्माण कार्य की जिम्मेदारी राज्य संपत्ति विभाग ने लोक निर्माण विभाग को सौंपी है। खंड-2 के अधिशाषी अभियंता उमेश चंद्र के अनुसार, इस परियोजना के लिए 3,281.41 लाख रुपये का बजट आवंटित किया गया है। निर्माण कार्य मई 2025 से शुरू हो चुका है और इसे नवंबर 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

47 सुइट और 77 स्टैंडर्ड बढ़ाएंगे शोभा

इस वीवीआईपी गेस्ट हाउस में कुल 47 सुइट और 77 स्टैंडर्ड रूम होंगे, जो आधुनिक सुविधाओं से युक्त होंगे। प्रत्येक कमरे में उच्चस्तरीय साज-सज्जा, आधुनिक शौचालय और मेहमानों की सुविधा के लिए सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। गेस्ट हाउस को छह ब्लॉकों (ए से एफ) में विभाजित किया गया है, जिसमें अलग-अलग श्रेणियों के मेहमानों के लिए विशेष व्यवस्थाएं होंगी। मुख्यमंत्री ब्लॉक में प्री-कास्ट कंक्रीट (पीसीसी) का कार्य पूरा हो चुका है, और राफ्ट के साथ स्टील बाइंडिंग का कार्य तेजी से चल रहा है। वहीं, रेजिडेंशियल ब्लॉक में खोदाई का कार्य प्रगति पर है।

Ayodhya Dham
Ayodhya Dham

मंदिर निर्माण के बाद बढ़ी वीआईपी की संख्या

राम मंदिर के उद्घाटन के बाद अयोध्या में पर्यटकों और तीर्थयात्रियों की संख्या में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है। इसके साथ ही, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के गणमान्य व्यक्ति, जैसे कि राजनेता, नौकरशाह और विदेशी मेहमान, नियमित रूप से अयोध्या का दौरा कर रहे हैं। इन मेहमानों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस गेस्ट हाउस का निर्माण किया जा रहा है। यह गेस्ट हाउस न केवल मेहमानों को आरामदायक ठहराव प्रदान करेगा, बल्कि अयोध्या की वैश्विक छवि को और सुदृढ़ करेगा।

सुरक्षा का विशेष ध्यान, इलेक्ट्रिसिटी की भी होगी अच्छी व्यवस्था

गेस्ट हाउस में सुरक्षा के लिए अत्याधुनिक तकनीकों का उपयोग किया जाएगा। सीसीटीवी, अग्निशमन यंत्र और आपातकालीन निकास जैसे सुरक्षा उपायों को प्राथमिकता दी जा रही है। इसके अलावा, मेहमानों के लिए विशाल पार्किंग क्षेत्र, हरित भू-दृश्य, और अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी। यह गेस्ट हाउस पर्यावरण के अनुकूल बनाया जा रहा है, जिसमें ऊर्जा संरक्षण और जल प्रबंधन जैसी सुविधाएं भी शामिल होंगी। इलेक्ट्रिसिटी के लिए एक उपकेंद्र भी बनेगा।

Ayodhya Dham and Yogi Adityanath
Ayodhya Dham and Yogi Adityanath

जानिए, किस ब्लॉक में कैसी सुविधाएं रहेंगी

– ए ब्लॉक जी प्लस फोर रहेगा
– ग्राउंड फ्लोर पर एंट्रेंस (फ्रंट एंड रियर), रिसेप्शन 2 नम्बर, ओडीओपी 2 नम्बर, वेटिंग एरिया, सुइट आठ नम्बर
– प्रथम तल पर वीसी रूम, बफेट एरिया, पैंट्री, सुइट 8 नम्बर
– द्वितीय तल-राज्यपाल आवास एवं आफिस, वेटिंग लाउंज, पीएस आफिस, ओएसडी रूम, सुइट 3 नम्बर
– तृतीय तल- मुख्यमंत्री आवास एवं आफिस, वेटिंग लाउंज, पीएस आफिस, ओएसडी रूम, सुइट 3 नम्बर
– चतुर्थ तल- प्रधानमंत्री आवास एवं लाउंज, वेटिंग लाउंज, पीएस आफिस, ओएसडी रूम, सुइट 3 नम्बर
टैरेंस-मशीन रूम

B रेजीडेन्शियल ब्लॉक (बी+जी+5)

फोर व्हीलर पार्किंग, टू व्हीलर पार्किग, एंट्रेंस, ओडीओपी किचन, कैफेटेरिया, डायनिंग एरिया मैनेजमेन्ट आफिस, ,योगा हॉल, दुकान नम्बर, सुइट नम्बर 22, एकल कमरे 77 व मम्टी एवं मशीन कम।

C डारमैट्री ब्लॉक (जी+5): इन्ट्रेन्स, वेटिंग एरिया, मेस किमन, बैरक, रेस्ट रूम पैन्टी, चेन्ज एण्ड लॉकर रूम, ड्रारमेट्री, टायलेट।

D. सर्विस ब्लॉक (5+1) पर सर्विसेज

E. गार्ड रूम, आफिस एण्ड पास आफिस, इलेक्ट्रिकल सबस्टेशन 148.00 वर्गमीटर में

F- सेंट्रल लॉन, वाटर फाउंटेन, स्टाफ पार्किंग, विजिटर पार्किंग, विद्युतीकरण वाटर सप्लाई, बाउंड्री वाल व अन्य।













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *