Jalandhar News: जालंधर में बैंक गार्ड को लगी गोली, मौत; जाने पूरा मामला

Mansi Jaiswal
2 Min Read
Firing News

डेली संवाद, जांलधर। Jalandhar News: पंजाब के जालंधर (Jalandhar) में गोराया के पास स्थित गांव रुरका कलां में दोनाली बंदूक साफ करते समय बैंक के गार्ड से गोली चल गई। गोली लगने से उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान अनूप संघेड़ा के रूप में हुई है। जिसकी उम्र करीब 34 साल थी।

Bank guard shot dead in Jalandhar
Bank guard shot dead in Jalandhar

छुट्टी के कारण घर में दोनाली साफ कर रहा था- पूर्व सरपंच

गोली चलने की आवाज सुनाई देने पर लोगों ने तुरंत गांव के सरपंच को इसकी सूचना दी। इसके बाद गोराया पुलिस स्टेशन की पुलिस जांच के लिए मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने अनूप संघेड़ा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जालंधर के फिल्लौर में स्थित सिविल अस्पताल में भेज दिया है। इस संबंध में पूर्व सरपंच कुलवंत सिंह संधू ने कहा- गांव पट्टी बुल्ला की निवासी अनूप संघेरा (34 वर्ष) की दोपहर करीब साढ़े तीन बजे मौत हो गई।

यह युवक गोराया स्थित कोऑपरेटिव सोसाइटी बैंक में गार्ड के रूप में काम करता था। शनिवार और रविवार को छुट्टी होने के कारण वह अपना लाइसेंसी पाइप साथ लाया था और उसे साफ कर रहा था। तभी अचानक गोली चल गई और उसकी आंख के पास से होते हुए उसके सिर में जा लगी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

बैंक के गार्ड की लाइसेंसी दोनाली से चली थी

मिली जानकारी के अनुसार फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस पार्टी मौके पर जांच के लिए पहुंच गई थी। क्राइम सीन पर खून बिखरा हुआ और शव के पास ही मृतक की लाइसेंसी दोनाली पड़ी हुई थी।

मृतक अनूप का 8 साल का बेटा यहीं रहता है और उसकी पत्नी छह-सात महीने पहले दुबई चली गई थी। घटना के समय उनके पिता भी घर पर मौजूद नहीं थे। परिवार द्वारा मामले में कोई कार्रवाई नहीं करवाई गई है।











728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *