Jalandhar News: कनाडा में स्थित मंदिर के अध्यक्ष के कार्यालय पर गोलीबारी, इस गैंग ने मांगे 20 लाख डॉलर की फिरौती

Mansi Jaiswal
3 Min Read
Firing at the office of temple president-businessman in Canada

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: कनाडा में लक्ष्मी नारायण मंदिर के अध्यक्ष और कारोबारी सतीश कुमार की प्रॉपर्टी पर पिछले एक हफ्ते में तीसरी प्रॉपटी पर फायरिंग हुई है। ये फायरिंग कनाडा (Canada) के सरे में स्थित यॉर्क सेंटर में हुई। यहां पर सतीश कुमार का अकाउंटिंग व्यवसाय के नाम से ऑफिस है। बीते दिनों लॉरेंस गैंग ने पिछली दो घटनाओं की जिम्मेदारी ली थी और तीसरी भी उन्हीं द्वारा करवाए जाने का शक है।

The Lawrence Gang took responsibility in the case.
The Lawrence Gang took responsibility in the case.

लॉरेंस गैंग ने मांगे 20 लाख डॉलर

बता दें कि भारत के कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) के साथी गैंग गोल्डी ढिल्लों द्वारा मामले में करीब 20 लाख कनाडाई डॉलर फिरौती मांगी गई थी। मगर उक्त फिरौती देने से मना करने के बाद पिछले एक हफ्ते में सतीश कुमार की तीन प्रॉपर्टीज पर गोली चलवाई गई है। खास बात ये थी कि जिम्मेदारी लेते हुए गोल्डी बराड़ और गोदारा का नाम नहीं लिखा गया था। जबकि नए गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों और अर्जू बिश्नोई उनके गिरोह से जुड़े हुए नजर आया था।

यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम

संपत्ति के मालिक व लक्ष्मी नारायण मंदिर के अध्यक्ष सतीश कुमार ने कहा- ये वारदात बीती 7 जून को सुबह करीब ढ़ाई बजे हुई। इससे पहले दो साल पहले दिसंबर माह में भी सतीश कुमार के बेटे के घर पर फायरिंग हुई थी। इस दौरान आरोपियों ने करीब 14 गोलियां चलाई थी।

बता दें कि लक्ष्मी नारायण मंदिर कनाडा में हिंदुओं के लिए काफी मान्यता वाला मंदिर माना गया है। ऐसा चौथी बार हुआ है कि लक्ष्मी नारायण मंदिर के किसी पदाधिकारी को बदमाशों द्वारा टारगेट किया गया हो। अब सरी पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Lawrence Bishnoi
Lawrence Bishnoi

9 जून को सतीश की दूसरी प्रॉपटी पर हुई थी फायरिंग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कनाडा दौरे से पहले 9 जून को लक्ष्मी नारायण मंदिर के अध्यक्ष और कारोबारी सतीश कुमार की ओहब नाम की प्रॉपटी पर फायरिंग हुई थी। घटना कनाडा के सरे में 128 स्ट्रीट, 70 एवेन्यू पर ओहाब में हुई। जब सतीश कुमार ने पैसे देने से इनकार कर दिया तो बदमाशों ने पिछले 48 घंटों में उनकी ये दूसरी संपत्ति पर फायरिंग की थी। कनाडा पुलिस फिलहाल मामले में दोनों मामलों में किसी भी आरोपी की गिरफ्तार नहीं कर पाई है।











728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *