डेली संवाद, रुद्रप्रयाग। Kedarnath Helicopter Crash: हाल ही में अहमदाबाद (Ahmedabad) में हुए एअर इंडिया (Air India) का प्लेन क्रैश हो गया था, जिसमें कई लोगों की जान चल गई। वही उत्तराखंड में एक बार फिर दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां रुद्रप्रयाग के गौरीकुंड और सोनप्रयाग क्षेत्र में हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। पीटीआई के अनुसार इसमें सात तीर्थयात्रियों की मौत की सूचना है। यह हेलिकाॅप्टर आर्यन कंपनी का था। बताया जा रहा है कि हेलिकॉप्टर केदारनाथ से यात्रियों को लेकर लौट रहा था।
सारी सेवाएं बंद
एनडीआरएफ व एसडीआरएफ टीम घटनास्थल पर हैं। फिलहाल रेस्क्यू अभियान के चलते अभी सारी सेवाएं बंद हैं।बताया जा रहा है कि आज रविवार को सुबह लगभग 5:30 बजे हेलिकॉप्टर केदारनाथ (Kedarnath) से वापस गुप्तकाशी आ रहा था, इस बीच मौसम खराब होने के कारण यह दुर्घटना हुई है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि गौरीकुंड के ऊपर घास काट रही नेपाली मूल की महिलाओं ने हेलिकॉप्टर क्रैश होने की सूचना दी। हेलिकॉप्टर गौरी माई खर्क से ऊपर जंगल में गिरा है। एसडीआरएफ की टीम अभी मौके पर पहुंच रही है।
CM धामी ने सोशल मीडिया पर दुख जताया
जनपद रुद्रप्रयाग में हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। एसडीआरएफ, स्थानीय प्रशासन एवं अन्य रेस्क्यू दल राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हैं।
बाबा केदार से सभी यात्रियों के सकुशल होने की कामना करता हूँ।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) June 15, 2025
जिला पर्यटन विकास अधिकारी एवं नोडल हेली सेवा राहुल चौबे ने बताया कि आज सुबह एक हेली मिसिंग की जानकारी मिली थी। जानकारी मिलते ही इसकी जांच एवं खोजबीन की गई। प्राथमिक जानकारी के अनुसार आर्यन एविएशन का एक हेलीकॉप्टर श्रीकेदारनाथ धाम से यात्रियों को वापस अपने गुप्तकाशी बेस पर ला रहा था, घाटी में अचानक मौसम खराब हो गया।
पायलट ने हेली को घाटी से बाहर निकालने का प्रयास किया लेकिन इसी दौरान हेली क्रैश हो गया। हेली में पायलट के अलावा पांच यात्री एवं एक शिशु भी सवार था। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस बल सहित सभी रेस्क्यू टीमें स्थानीय लोगों के सहयोग से खोज एवं रेस्क्यू कार्य में जुटे हुए हैं, पूरे मामले में जल्द अपडेट दिया जाएगा।
हेलिकॉप्टर में सवार व्यक्तियों का विवरण
- कैप्टेन राजबीर सिंह चौहान – पायलट, निवासी जयपुर
- विक्रम रावत – बीकेटीसी, निवासी रासी, ऊखीमठ
- विनोद देवी – निवासी उत्तरप्रदेश, उम्र 66 वर्ष
- तृष्टि सिंह – निवासी उत्तरप्रदेश, उम्र 19 वर्ष
- राजकुमार सुरेश जायसवाल – निवासी गुजरात, उम्र 41 वर्ष
- श्रद्धा राजकुमार जायसवाल – निवासी महाराष्ट्र
- काशी – बालिका, उम्र 02 वर्ष, निवासी महाराष्ट्र
विमान दुर्घटना की जांच करेगा ब्यूरो
केदारनाथ में हुई हेलिकाॅप्टर की जांच विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो करेगा। अभी यह अनुमान लगाया जा रहा है कि मौसम खराब होने के कारण यह दुर्घटना हुई है। रेस्क्यू ऑपरेशन के कारण अभी सभी हेली सेवाएं स्थगित हैं।
घटना की सूचना प्राप्त होते ही SDRF व NDRF की टीमें तत्काल मौके के लिए रवाना की गईं। SDRF व NDRF की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिए गए हैं। घटनास्थल कठिन और दुर्गम जंगल क्षेत्र में होने के कारण बचाव अभियान चुनौतीपूर्ण बना हुआ है।
बता दें कि इस यात्रा सीजन में केदारघाटी में यह तीसरी घटना हुई है। इससे पहले दो बार आपात लैंडिंग करानी पड़ी थी। बदरीनाथ और गंगोत्री में भी इस सीजन दो दुर्घटनाएं हो चुकी हैं।