डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: राज्य में तकनीकी शिक्षा के नये युग की शुरुआत करते हुए पंजाब सरकार की तरफ से महाराजा रणजीत सिंह पंजाब टैकनिकल यूनिवर्सिटी (MRSPTU), बठिंडा में शुरू किये गए देश के पहले बी.टेक इन मकैनिकल इंजीनियरिंग (इंडस्ट्री इंटीग्रेटिड) प्रोग्राम को भरपूर समर्थन मिल रहा है।
अकादमिक शिक्षा को उद्योगों के साथ जोड़ने के लिए तैयार किया
पंजाब के तकनीकी शिक्षा और औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री हरजोत सिंह बैंस (Harjot Singh Bains) की तरफ से मई 2025 में शुरू किया गया देश का अपनी किस्म का पहला इंडस्ट्री इंटीग्रेटिड यह प्रोग्राम अकादमिक शिक्षा को उद्योगों के साथ जोड़ने के लिए तैयार किया गया है जिससे विद्यार्थियों को व्यावहारिक तजुर्बे और औद्योगिक हुनर के साथ लैस करके रोज़गार के समर्थ बनाया जा सके।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि काउंसलिंग के शुरुआती दौर में सात सीटें पहले ही भरीं जा चुकीं हैं जब कि इस प्रोग्राम के लिए इस साल केवल 30 सीटें हैं। इस प्रोग्राम का दाख़िला 15 अगस्त, 2025 तक खुला रहेगा जिससे इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए दाख़िला लेने का मौका है।
MRSPTU के एक डीमड कैंपस
उन्होंने बताया कि MRSPTU और विकटूरा टैकनालौजीस प्रायवेट लिमटिड (वी.टी.पी.एल.), फरीदाबाद के दरमियान रणनीतिक सहयोग के साथ ही करवाया जा रहा यह चार वर्षीय प्रोग्राम MRSPTU में पाँच समैस्टरों के अकादमिक कोर्सवर्क और वी. टी. पी. एल. में तीन समैस्टरों के औद्योगिक प्रशिक्षण के एक नवीनताकारी माडल के द्वारा उद्योग और अकादमिक क्षेत्र के बीच अंतर को पूर्ण के लिए तैयार किया गया है।
प्रोग्राम की नवीन पहुँच को उजागर करते हुए तकनीकी शिक्षा मंत्री ने बताया कि औद्योगिक प्रशिक्षण के स्थान को MRSPTU के एक डीमड कैंपस के तौर पर मान्यता दी गई है जिससे विद्यार्थियों की अनुभवी शिक्षा के सहज एकीकरण और मान्यता को यकीनी बनाया जा सके। विकटूरा टैकनालौजीस की तरफ से MRSPTU कैंपस में तकरीबन 1. 5 करोड़ रुपए के निवेश के साथ एक अति- आधुनिक आटोमेशन लैब भी स्थापित की जा रही है जिससे व्यावहारिक प्रशिक्षण को और मज़बूत किया जा सके।
इस वैबसाईट पर आनलाइन जानकारी प्राप्त कर सकते
बैंस ने कहा कि यह प्रोग्राम एक मज़बूत वित्तीय सहायता पैकेज भी पेश करता है, जो आर्थिक तौर पर कमज़ोर वर्ग के होनहार विद्यार्थियों के लिए 50 फीसद तक ट्यूशन में सहायता प्रदान करता है। इसके इलावा, औद्योगिक प्रशिक्षण ले रहे विद्यार्थियों को मुफ़्त रेहायश, यातायात और महीनावार वज़ीफ़ा की सुविधा मिलेगी जिससे यह यकीनी बनाया जा सके कि विद्यार्थी वित्तीय बोझ से बिना अपने पेशेवर विकास पर ध्यान केंद्रित कर सकें।
ज़िक्रयोग्य है कि विकटूरा टैकनालोजीस के सी. एस. आर. मुखी श्री अजय कुमार सोमवंशी के नेतृत्व वाली एक टीम ने हाल ही में यूनिवर्सिटी कैंपस का दौरा करके रजिस्ट्रार डा. गुरिन्दर पाल सिंह बराड़ और प्रोग्राम मैटर डा. सन्दीप कांसल के साथ इस प्रोग्राम के संचालन पहलूओं को अंतिम रूप देने के लिए विचार- विमर्श किया। उन्होंने कहा कि इच्छुक विद्यार्थी इस प्रोग्राम के बारे और जानकारी के लिए एम. आर. एस. पी. टी. यू. कैंपस जा सकते हैं या अधिकारत वैबसाईट https//:mrsptu.ac.in पर आनलाइन जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।