Punjab News: पंजाब में कांग्रेस प्रत्याशी के चुनावी होर्डिंग को हटाने पर बवाल, मौके पर पहुँचे यूथ अध्यक्ष का फूटा आक्रोश

Mansi Jaiswal
2 Min Read
Official arguing with Barinder Singh Dhillon.

डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: लुधियाना में 19 जून को उपचुनाव है। इस बीच आज कांग्रेस प्रत्याशी भारत भूषण आशु (Bharat Bhushan Ashu) का फ्लेक्स हटाने को लेकर बवाल हो गया। प्रशासनिक अधिकारी हलका पश्चिमी में एक घर की दीवार से कांग्रेस प्रत्याशी आशु का फ्लेक्स हटा रहा था।

Barinder Singh Dhillon arguing with the official over removing the flex of Congress candidate Bharat Bhushan Ashu
Barinder Singh Dhillon arguing with the official over removing the flex of Congress candidate Ashu

मेरे मौसा का है घर- ढिल्लों

इस अधिकारी ने सीआरपीएफ की महिला कर्मियों से फ्लेक्स हटवाया। फ्लेक्स हटाते समय यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष बरिंदर ढिल्लों (Barinder Singh Dhillon) मौके पर पहुंचे और अधिकारी से फ्लेक्स हटाने का कारण पूछा तो दोनों के बीच बहस हो गई। प्रशासनिक अधिकारी ने कहा कि वह राजनीति शास्त्र का लेक्चरर है। सरकारी जगहों से पोस्टर-फ्लैक्स हटा रहे हैं, और वह चुनाव ड्यूटी पर है।

यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम

ढिल्लों ने कहा कि जिस दीवार पर फ्लेक्स लगी है वह घर उसके मौसा का है। किसी सरकारी बिल्डिंग पर कांग्रेस ने फ्लेक्स नहीं लगाए। हलका पश्चमी में कांग्रेस उम्मीदवार के कई जगह बोर्ड फाड़े और उतारे गए है जहां उन बोर्डों को लगाने की मंजूरी भी थी।

Bharat Bhushan Ashu
Bharat Bhushan Ashu

कांग्रेसियों को अलर्ट रहने की जरूरत- MLA राणा गुरजीत

ढिल्लों ने कहा कि सरकार धक्केशाही पर उतर आई है। प्रशासनिक अधिकारियों को सिर्फ आशु के फ्लेक्स की शहर में नजर आ रहे हैं। ढिल्लों ने सीआरपीएफ की महिला सुरक्षा कर्मियों से भी कहा कि उनका काम सुरक्षा देना है ना की फ्लैक्स उतारना।

विधायक राणा गुरजीत ने कहा कि सभी कांग्रेसियों को अलर्ट रहने की जरूरत है। यदि कोई भी कांग्रेस के फ्लेक्स उतारता है तो तुरंत सूचित करे। फ्लेक्स उतारने वाले अधिकारी ने कहा कि उसे गलती लग गई जिस कारण उसने फ्लेक्स उतार लिया। अधिकारी मुताबिक उसने दोबारा से फ्लेक्स लगवा दिया है और सारी कही है।










728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *