डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Police Arrested Terrorist Arsh Dalla And Two Associates: पंजाब पुलिस के स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (एसएसओसी) ने कनाडा (Canada) में छिपे आतंकी अर्श डल्ला (Canada-based terrorist Arsh Dala) के दो गुर्गों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि आरोपी टारगेट किलिंग की तैयारी में थे, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उन पर कार्रवाई कर दी।
जिगाना पिस्तौल व नौ कारतूस बरामद
आरोपियों की पहचान कवलजीत सिंह (वासी धर्मकोट) और नवदीप सिंह उर्फ हनी के रूप में हुई है। पंजाब (Punjab) के डीजीपी (DGP) गौरव यादव (Gaurav Yadav)ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट डालकर इस कार्रवाई की जानकारी दी है। आरोपियों से एक जिगाना पिस्तौल व नौ कारतूस बरामद हुए है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
डीजीपी की तरफ से बताया गया कि पकड़े गए आरोपी अपने प्रतिद्वंद्वी गिरोह के सदस्यों और जबरन वसूली करने वालों ही हत्या की प्लानिंग में ले हुए थे। इसके लिए वह अपने हैंडलर के संपर्क में थे।
In a major breakthrough, State Special Operations Cell (#SSOC), Punjab foils a target killing plot orchestrated by Canada-based terrorist Arsh Dala and apprehends two key operatives: Kawaljit Singh, R/o Dharamkot, & Navdeep Singh @ Hani, R/o Badduwal.
Preliminary investigation… pic.twitter.com/nGoddcKPxk
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) June 15, 2025
हालांकि पुलिस का कहना है कि इनकी गिरफ्तारी से बड़ी वारदात टल गई। वहीं, अब पुलिस यह पता लगाने में लगी है कि आखिर इन तक यह हथियार कहां से पहुंचे थे।