Punjab Police: पंजाब के आतंकी अर्श डल्ला के दो गैंगस्टर काबू, सुपारी किलिंग की थी योजना

Daily Samvad
2 Min Read
Canada-based terrorist Arsh Dala

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Police Arrested Terrorist Arsh Dalla And Two Associates: पंजाब पुलिस के स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (एसएसओसी) ने कनाडा (Canada) में छिपे आतंकी अर्श डल्ला (Canada-based terrorist Arsh Dala) के दो गुर्गों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि आरोपी टारगेट किलिंग की तैयारी में थे, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उन पर कार्रवाई कर दी।

जिगाना पिस्तौल व नौ कारतूस बरामद

आरोपियों की पहचान कवलजीत सिंह (वासी धर्मकोट) और नवदीप सिंह उर्फ हनी के रूप में हुई है। पंजाब (Punjab) के डीजीपी (DGP) गौरव यादव (Gaurav Yadav)ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट डालकर इस कार्रवाई की जानकारी दी है। आरोपियों से एक जिगाना पिस्तौल व नौ कारतूस बरामद हुए है।

Canada-based terrorist Arsh Dala
Canada-based terrorist Arsh Dala

यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम

डीजीपी की तरफ से बताया गया कि पकड़े गए आरोपी अपने प्रतिद्वंद्वी गिरोह के सदस्यों और जबरन वसूली करने वालों ही हत्या की प्लानिंग में ले हुए थे। इसके लिए वह अपने हैंडलर के संपर्क में थे।

हालांकि पुलिस का कहना है कि इनकी गिरफ्तारी से बड़ी वारदात टल गई। वहीं, अब पुलिस यह पता लगाने में लगी है कि आखिर इन तक यह हथियार कहां से पहुंचे थे।










728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *