डेली संवाद, नई दिल्ली/जम्मू। Shri Amarnath Yatra 2025: ‘भूखे को अन्न, प्यासे को पानी, जया बाबा अमरनाथ बर्फानी’। इन जयकारों के साथ लोगों ने अमरनाथ की यात्रा (Amarnath Yatra) की तैयारी शुरू कर दी है। उधर, श्री बाबा अमरनाथ की स्वच्छ और स्वस्थ यात्रा के लिए जम्मू नगर निगम ने शहर में यात्रियों के ठहरने के स्थानों पर पर्याप्त स्वच्छता प्रबंध करने के लिए कमर कस ली है।
200 के करीब सफाई कर्मचारी
जम्मू (Jammu) नगर निगम ने 200 के करीब सफाई कर्मचारियों को यात्रियों के ठहरने के स्थानों पर तैनात किया जा रहा है। इतना ही नहीं श्री बाबा अमरनाथ के भगवती नगर स्थित यात्री निवास में तीन शिफ्ट में कर्मचारियों की तैनाती जाएगी ताकि साथ-साथ साफ-सफाई होती रहे। कहीं भी कोई गंदगी नजर न आए।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
श्रद्धालुओं के लिए स्वच्छ व स्वस्थ यात्रा बनाने के लिए निगम ऐसे भी प्रबंध करने जा रहा है कि यात्री किसी भी प्रकार का पालीथिन इस दौरान इस्तेमाल न कर पाएं। जगह-जगह कूड़ेदान लगाने के साथ कचरा उठाने के लिए आटो, कंटेनर और जेसीबी मशीनों की तैनाती की भी तैयारी की गई है। हेल्थ आफिसर समेत अन्य निगम अधिकारी सफाई करवाने के साथ अन्य व्यवस्थाओं में जुटे हुए हैं।
प्रबंधों की समीक्षा में जुटे
निगम आयुक्त डॉ. देवांश यादव अभी से यात्रियों के ठहरने के स्थानों पर किए जाने वाले प्रबंधों की समीक्षा में जुट गए हैं। इतना ही नहीं शहर भर में यात्रियों के लिए 400 के करीब अस्थायी शौचालयों का भी निर्माण किया जा रहा है। हालांकि राम मंदिर, गीता भवन, अग्रवाल सभा समेत विभिन्न स्थानों पर पहले से स्थायी शौचालय भी बने हुए हैं। निगम इन सभी तैयारियों को पूरा करने में जुट गया है।
भगवती नगर यात्री निवास में अस्थायी ढांचों का निर्माण शुरू हो चुका है। इतना ही नहीं बहुत से साधू अभी से श्री अमरनाथ की यात्रा पर जाने के लिए जम्मू पहुंचना शुरू हो गए हैं और विभिन्न धार्मिक स्थलों में ठहरने लगे हैं।
यात्रा को सुगम बनाने का प्रयास
निगम आयुक्त का कहना है कि सभी संबंधित अधिकारियों को तीर्थ यात्रियों के ठहरने के स्थानों पर स्वच्छता को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए जा चुके हैं। विभिन्न टीमें बनाई जा रही हैं जो अलग-अलग समय पर भिन्न स्थानों पर मौजूद रहकर यात्रा को सुगम बनाने का प्रयास करेंगी।