Yogi Adityanath: ‘रोजगार के महाकुंभ’ में दिखा अनुशासन व सुव्यवस्था का संगम, नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम

Daily Samvad
3 Min Read
Rozgaar Ka Mahakumbh celebration

डेली संवाद, लखनऊ। Yogi Adityanath: रविवार को जब सूर्य उदय हुआ तो 60,244 से अधिक युवाओं के सपनों को पंख लग गए। योगी आदित्यनाथ  (Yogi Adityanath) के नेतृत्व में एक तरफ प्रयागराज महाकुंभ में जहां 66 करोड़ श्रद्धालु उमड़े तो वहीं रविवार को 60,244 अभ्यर्थी एक साथ ‘रोजगार के महाकुंभ’ में नियुक्ति पत्र लेने पहुंचे। इतनी बड़ी संख्या में एक साथ पहुंचे अभ्यर्थियों के बावजूद यहां अनुशासन और सुव्यवस्था का जो संगम दिखा, सभी ने मुक्तकंठ से इसकी प्रशंसा की। प्रतिकूल मौसम में अनुकूल व्यवस्था पाकर अभ्यर्थियों ने योगी सरकार का आभार जताया।

अनुशासन ऐसा, जिसने देखा मुरीद बन गया

60,244 से अधिक अभ्यर्थियों के साथ ही सुरक्षा और व्यवस्था में तैनात अधिकारी/कर्मचारी, फिर भी अनुशासन ऐसा कि जिसने भी देखा, मुरीद हो गया। बसों से आये नवचयनित अभ्यर्थी आयोजन स्थल पर एक साथ पंक्ति में जाकर बैठे। खाकी पैंट, सफेद शर्ट, सफेद टोपी पहने पुरूष अभ्यर्थी व सलवार सूट/साड़ी में 12000 से अधिक महिला अभ्यर्थियों का अनुशासन देखते ही बन रहा था।

Rozgaar Ka Mahakumbh celebration
Rozgaar Ka Mahakumbh celebration

यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम

विपरीत मौसम भी ऐतिहासिक नियुक्ति पत्र वितरण में आए अभ्यर्थियों का हौसला न डिगा पाया। यहां अभ्यर्थी अपने जनपद से आए अधिकारियों के साथ अपने मंडल को निर्धारित ब्लॉक में जाकर बैठ गए। वहीं उन्हें नियुक्ति पत्र दिया गया।

पानी-मेडिकल टीम की समुचित व्यवस्था

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को आयोजन स्थल का निरीक्षण किया था। उन्होंने व्यवस्थाओं के निमित्त कई निर्देश भी दिए थे। आयोजन स्थल पर भीषण गर्मी को देखते हुए पानी की समुचित व्यवस्था की गई थी। वहीं मेडिकल टीम भी पूरी तरह से मुस्तैद रही। यहां आए लोगों के लिए फर्स्ट एड समेत अन्य व्यवस्था की गई थी।

Rozgaar Ka Mahakumbh celebration
Rozgaar Ka Mahakumbh celebration

छह ब्लॉक में 18 मंडलों की व्यवस्था

सभी 18 मंडल से आये अभ्यर्थियों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए छह ब्लॉक में अभ्यर्थियों की व्यवस्था की गई। ए से एफ तक मंडल के अनुसार बैठने, नियुक्ति पत्र वितरण की समुचित व्यवस्था की गई थी।

ब्लॉक- मंडल

  • ब्लॉक ए- आगरा, गोरखपुर व देवीपाटन मंडल
  • ब्लॉक बी- बरेली, अलीगढ़, प्रयागराज व चित्रकूट
  • ब्लॉक सी- लखनऊ, अयोध्या व सहारनपुर
  • ब्लॉक डी- कानपुर, बस्ती, आजमगढ़ व झांसी
  • ब्लॉक ई- वाराणसी, मीरजापुर व मुरादाबाद
  • ब्लॉक एफ- मेरठ









728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *