डेली संवाद, अहमदाबाद। Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद (Ahmedabad)प्लेन हादसे का एक और वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह हादसे के कुछ ही समय बाद का है।
प्लेन बना आग का गुब्बार
वीडियो में प्लेन क्रैश के तुरंत बाद धुएं और आग का गुब्बार देखा जा सकता है। वहीं, लोग इधर-उधर भागते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में सफेद टी-शर्ट पहने एक शख्स मोबाइल पर बात करता हुआ बीजे मेडिकल हॉस्टल के कैंपस से बाहर निकलता नजर आ रहा है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
दावा किया जा रहा है कि यह शख्स कोई और नहीं बल्कि हादसे में बचा एकमात्र यात्री रमेश विश्वास कुमार है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सुरक्षाकर्मी उन्हें साइड में ले जाता है। बता दे कि 12 जून को गुजरात में हुए विमान हादसे ने लोगों को दहला दिया था।
अहमदाबाद विमान हादसे में बचे एकमात्र यात्री विश्वास कुमार रमेश का एक नया वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में वो धुएं के गुबार से बाहर आते नजर आ रहे हैं। #AhmedabadPlaneCrash #AirIndia pic.twitter.com/iariCp4oqq
— Abhinav Tripathi
(@abhinavthink) June 16, 2025
अहमदाबाद से लंदन जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही क्रैश हो गई। इस विमान में 242 लोग सवार थे। इस हादसे में विमान में सवार 241 लोगों की जान चली गई। हालांकि, विश्वास कुमार रमेश इस विमान हादसे में बच गए।