Jalandhar News: जालंधर पुलिस कमिश्नर का बड़ा एक्शन, इस SHO पर गिरी गाज

Daily Samvad
3 Min Read
Dhanpreet Kaur IPS

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर में मिलाप चौक (Milap Chowk) पर स्थित दुग्गल चांप (Duggal Champ) के मालिकों पर हुए अटैक मामले में पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने बड़ा एक्शन लिया है। दुग्गल चांप के मालिक पर निहंग सिंहों द्वारा हमला किया गया था। इस मामले में SHO के खिलाफ भी कार्रवाई हो गई है।

SHO अनिल कुमार लाइन हाजिर

जालंधर (Jalandhar) में दुग्गल चांप (सोया चाप) की दुकान पर हमला करने के मामले में एरिया के पुलिस स्टेशन SHO अनिल कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया है। उनकी जगह पर पुलिस लाइन में तैनात सब इंस्पेक्टर राजिंदर सिंह को एरिया के थाना प्रभारी के रूप में तैनात किया गया है।

Duggal Champ Corner Jalandhar
Duggal Champ Corner Jalandhar

यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम

मिली जानकारी के अनुसार बीते दिन इंस्पेक्टर अनिल कुमार को पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर (Dhanpreet Kaur IPS) द्वारा एक ऑर्डर जारी कर पुलिस लाइन भेज दिया गया। आपको बता दें कि निहंग सिंह द्वारा ऑर्डर देने में देरी करने और फिर बहस करने के बाद चांप विक्रेताओं पर हमला कर दिया गया तो सबसे पहले दुकान के मालिक ने इंस्पेक्टर अनिल कुमार को फोन किया था।

SHO ने फोन नहीं उठाया

मगर उन्होंने फोन नहीं उठाया। पीड़ित परिवार द्वारा बार-बार इंस्पेक्टर अनिल कुमार को कई कॉल किए गए थे। मगर उन्होंने फोन नहीं उठाया। साथ ही जहां पर घटना हुई, उक्त जगह से थाना महज 150 मीटर की दूरी पर ही है।

इसके बावजूद थाना 3 के प्रभारी अनिल कुमार ने न तो पीड़ित परिवार और न ही किसी अन्य दुकानदार का फोन उठाया। इतना ही नहीं घटना के बाद गुस्साए दुकानदारों ने थाना 3 का घेराव भी किया।

Duggal Champ Corner Jalandhar
Duggal Champ Corner Jalandhar

निहंग सिंहों ने दुकान पर किया था हमला

आपको बता दें कि मिलाप चौक पर दुग्गल चाप की दुकान पर बुधवार देर रात मालिक मोहित और उनके बेटे पर जानलेवा हमला कर दिया गया था। ये हमला उनकी दुकान पर ग्राहक बनकर आए निहंग द्वारा अपने साथियों के साथ किया गया था। ऑर्डर में देरी होने पर उन पर ये हमला किया गया।

पहले निहंग के साथ दुकानदार की कहासुनी हुई। कुछ देर बाद निहंग ने अपने अन्य निहंग साथियों को बुलाकर हमला कर दिया। जिसमें दुकानदार और उनका बेटा गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। इस मामले में दो आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।










728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *