डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर (Jalandhar) से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि बीते दिनों से लापता जालंधर के प्लाईवुड कारोबारी की बहु का आज शव मिल गया है।
पानी में तैरता मिला शव
मिली जानकारी के मुताबिक जालंधर (Jalandhar) के प्लाईवुड कारोबारी नरेश तिवारी की शनिवार को लापता हुआ बहु का शव मिल गया है। बताया जा रहा है कि सोनम का शव गोइंदवाल में गहरे पानी में तैरता मिला, जिसे गोताखोरों की मदद से निकाला गया है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
आपको बता दें कि शनिवार रात लगभग 9:30 बजे सोनम ब्यास दरिया के पुल से अचानक लापता हो गईं। जिसके बाद उसका कोई पता नहीं लगा था। जानकारी मुताबिक सोनम तिवारी बीते कुछ समय से ब्रेन में बन रही एक सिस्ट की वजह से मानसिक तनाव में थीं।
परिवार को भेजा था आखिरी मैसेज
गोइंदवाल साहिब में पुलिस ने सोनम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं, परिवार जालंधर से रवाना हो चुका है। सोनम ने परिवार को आखिरी मैसेज आई लव यू का भेजा था। इस खबर के बाद परिवार सहित इलाके में मातम छा गया है।