डेली संवाद, मानसा। Punjab News: पंजाब (Punjab) से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब में एक लड़की के साथ भयानक हादसा हो गया है जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है।
21 वर्षीय युवती कुएं में गिरी
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के जिले मानसा (Mansa) के गांव जोगा में अपनी मौसी के घर रहने के लिए आई एक 21 वर्षीय युवती 120 फीट गहरे कुएं में गिर गई। युवती सोमवार की सुबह घर के बाहर बच्चों के साथ खेल रही थी, तभी अचानक पुराने कुएं में गिर गई।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
वहीं कुएं में गिरी युवती की पहचान 21 वर्षीय शाजिया निवासी किशनपुरा के रूप में हुई है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही NDRF की टीम व रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंच गई है और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। कैमरे की मदद से पानी में उसे ढूंढा जा रहा है।