डेली संवाद, चंडीगढ़। UPI Transaction: यूपीआई इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। आज यानी 16 जून से यूपीआई के जरिए लेनदेन करना और भी तेज हो गया है।
प्रोसेस टाइम को घटाकर 15 सेकंड किया
भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने पेमेंट के लिए अब प्रोसेस टाइम को घटाकर 15 सेकंड कर दिया है। यूपीआई (UPI) एक तत्काल भुगतान प्रणाली है, जिसे एनपीसीआई ने मोबाइल फोन के जरिए बैंकों के बीच लेनदेन की सुविधा के लिए विकसित किया है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
एनपीसीआई के हाल के सर्कुलर के अनुसार मनी ट्रांसफर और रिफंड समेत लेनदेन अब 30 सेकंड के बजाय 10 से 15 सेकंड में पूरे हो जाएंगे। इस तरह 16 जून से यूपीआई भुगतान में पता सत्यापित करने में लगने वाला समय अब पहले के 15 सेकंड की तुलना में केवल 10 सेकंड लगेगा।
एनपीसीआई ने कहा कि प्रोसेस टाइम में संशोधन का उद्देश्य ग्राहक अनुभव को बेहतर बनाना है। एनपीसीआई के एक अन्य सर्कुलर के अनुसार, ग्राहक जल्द ही अपने यूपीआई ऐप के जरिए दिन में अधिकतम 50 बार अपने खाते का बैलेंस चेक कर सकेंगे।