डेली संवाद, नई दिल्ली। Weather Update: दिल्ली (Delhi), मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh), राजस्थान (Rajasthan), बिहार (Bihar) समेत 16 राज्यों आज भारी बारिश का अलर्ट है। रविवार को राजस्थान में लगातार दूसरे दिन भी प्री-मानसून की बारिश का दौर जारी रहा और जयपुर, जोधपुर समेत 14 जिलों में भारी बारिश हुई।
स्कूलों में छुट्टी की घोषणा
उधर, बारिश के रेड अलर्ट को देखते हुए मलप्पुरम, कन्नूर, कासरगोड, वायनाड और त्रिशूर में सोमवार को स्कूल कॉलेज में छुट्टी (Holiday) घोषित कर दी गई है। भारतीय मौसम विभाग ने कर्नाटक में आज बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है, इसके चलते उडुपी और दक्षिण कन्नड़ के जिला प्रशासन ने सोमवार को सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
मौसम विभाग ने आज भी राजस्थान (Rajasthan) के 11 जिलों में भारी बारिश, जबकि बाकी 14 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है। मध्य प्रदेश में मानसून अगले 24 से 48 घंटे में एंट्री कर सकता है। इससे पहले प्री मानसून एक्टिव होने से पूरे प्रदेश में आंधी-बारिश का दौर जारी रहेगा।
भारी बारिश का अलर्ट
सोमवार को मध्य़ प्रदेश के नरसिंहपुर और डिंडौरी में भारी बारिश का अलर्ट है। वहीं, मौसम विभाग ने बाकी पूरे प्रदेश में भी बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की चेतावनी जारी की है।
य़ूपी में बिजली और बारिश की चेतावनी
उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी के बीच बारिश का दौर शुरू हो गया है। आज 62 जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने और बारिश की चेतावनी है। मौसम विभाग का अनुमान है कि 18 जून को गोरखपुर के रास्ते राज्य में मानसून की एंट्री होगी।
दिल्ली में बारिश, गर्मी से राहत
इधर, रविवार सुबह दिल्ली के कई हिस्सों में बारिश हुई, जिससे पिछले कुछ दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली। हालांकि, दिन का तापमान 41.8 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। वहीं, केरल के कई इलाकों में भारी बारिश जारी रही, जिससे पेड़ उखड़ गए, नदियों का लेवल बढ़ गया और कई बांधों के गेट खोलने पड़े।
पंजाब के 12 जिलों में बारिश
पंजाब और चंडीगढ़ के लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। पिछले 24 घंटे में राज्य के तापमान में 4.9 डिग्री की गिरावट आई है। अब तापमान सामान्य के करीब पहुंच गया है। राज्य में बठिंडा सबसे गर्म रहा, जहां 42.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।
आज 12 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। वहीं छह जिलों पठानकोट, होशियारपुर, नवांशहर, रूपनगर, मोहाली और पटियाला में आंधी का यलो अलर्ट जारी किया गया है।