डेली संवाद, श्रीगंगानगर। Crime News: एक जिम के बाहर रियल स्टेट व्यापारी को गोलियां मारने की खबर सामने आ रही है जिसके बाद वहां लोगों में हड़कंप मच गया और वह इधर-उधर भागने लग पड़े।
व्यापारी के पैर में लगी गोली
मामला राजस्थान (Rajasthan) के श्रीगंगानगर (Sri Ganganagar) का है यहां जैसे ही रियल स्टेट व्यापारी आशीष गुप्ता जिम से बाहर निकला तो 2 हमलावरों ने उसपर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। इस घटना में व्यापारी आशीष के पैर में गोली लगी है जिसको ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार की बड़ी कार्रवाई, 30 हजार युवा होंगे डिपोर्ट; भारी संख्या में पंजाबी शामिल
श्रीगंगानगर शहर के व्यस्ततम जस्सा सिंह मार्ग पर बाइक सवार 2 युवकों ने इस घटना को अंजाम दिया है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी गई है।
आशीष गुप्ता प्रॉपर्टी कारोबार से जुड़े
शुरूआती जांच में रंजिश की आशंका जताई गई है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। पुलिस ने पीड़ित आशीष गुप्ता के बयान दर्ज किए है। आशीष गुप्ता प्रॉपर्टी कारोबार से जुड़े हैं। शहर में उनकी कई कॉलोनियां है। दिनदहाड़े हुई इस फायरिंग से शहर में दहशत का माहौल है।