डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: नगर निगम जालंधर (Municipal Corporation Jalandhar) के तीन अफसरों और एक मुलाजिम पर सरकार की गाज गिरी है। सरकार ने नगर निगम जालंधर (Jalandhar) के एक इंजीनियर को नौकरी से टर्मिनेट करने का नोटिस जारी किया गया है। जबकि एक मुलाजिम को सस्पैंड कर दिया गया है। SE को शोकाज नोटिस जारी हुआ है, जबकि XEN को चार्जशीट कर दिया गया है।
SE राहुल गगनेजा को शोकाज नोटिस
जालंधर (Jalandhar) नगर निगम के कमिश्नर गौतम जैन (Gautam Jain, IAS) ने नार्थ हलके में सफाई और सीवरेज के काम न होने से बड़ा एक्शन लिया है। उन्होंने SE राहुल गगनेजा को शोकाज नोटिस जारी करते हुए 24 घंटे में जवाब मांगा है, जबकि XEN सुखविंदर सिंह को तत्काल चार्जशीट किया गया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार की बड़ी कार्रवाई, 30 हजार युवा होंगे डिपोर्ट; भारी संख्या में पंजाबी शामिल
इसके साथ ही सहायक इंजीनियर को नौकरी से टर्मिनेट करने का नोटिस जारी किया है। इसके अलावा सफाई सेवक सतपाल को सस्पैंड कर दिया है। कमिश्नर ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि सफाई सेवक सतपाल अपनी ड्यूटी से लगातार गैर हाजिर रहता था। इसके अलावा वह सरकारी ड्यूटी न करके ठेकेदारी कर रहा था।
सतपाल का वेतन तत्काल प्रभाव से रोका
निगम कमिश्नर ने आदेश में कहा है कि सफाई सेवक सतपाल का वेतन तत्काल प्रभाव से रोका जाता है, इसके साथ ही पिछले 2 साल का वेतन सतपाल से रिकवरी करने का भी आदेश जारी किया है। आपको बता दें कि सफाई सेवक सतपाल आकाश नाम की कंपनी चलाकर ठेकेदारी कर रहा था। कमिश्नर ने आकाश कंपनी को ब्लैकलिस्ट करने का भी आदेश जारी किया है।
इंजीनियर पर एक्शन
उधर, इंजीनियर ने डेली संवाद को फोन कर के बताया है कि उन्हें नौकरी से टर्मिनेट नहीं किया गया है, बल्कि शोकाज नोटिस जारी किया गया है। इस बारे में जब नगर निगम के कमिश्नर गौतम जैन को फोन किया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।