डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: आम आदमी पार्टी (AAP) के जालंधर (Jalandhar) सेंट्रल के हलका इंचार्ज नितिन कोहली के ओहरी अस्पताल के निकट कार्यालय का औचारिक रूप से उद्घाटन किया गया।
मेयर वनीत धीर समेत कई मौजूद
उद्घाटन के अवसर पर उनके साथ राज्यसभा सदस्य अशोक मित्तल, पंजाब के कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत, पर्यटन एवं सांस्कृतिक विभाग के सलाहकार और आम आदमी पार्टी पंजाब के महासचिव दीपक बाली, इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की चेयरपर्सन राजविंदर कौर थियाड़ा, जालंधर के मेयर वनीत धीर और लवली ग्रुप के चेयरमैन रमेश मित्तल मौजूद थे।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार की बड़ी कार्रवाई, 30 हजार युवा होंगे डिपोर्ट; भारी संख्या में पंजाबी शामिल
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद और एलपीयू के चांसलर अशोक मित्तल ने कहा कि सभी जानते हैं कि नितिन जो भी करते हैं, बड़े पैमाने पर करते हैं। वे लंबे समय से, आधिकारिक तौर पर राजनीति में आने से पहले से ही, जनसेवा के लिए समर्पित रहे हैं। उन्होंन कहा कि यह दिन सेंट्रल हलके के लिए एक ऐतिसिहक है।
लोगों की पहुंच अनुसार खोला कार्यालय
उन्होंने कहा कि नितिन कोहली ने आम आदमी पार्टी का कार्यालय लोगों की पहुंच के अनुसार खोला है। किसी भी जरूरतमंद को पार्टी कार्यालय आने में कोई दिक्कत न हो, इस चीज का खास ध्यान रखा गया है। उन्होंने आगे कहा कि मैं नितिन और उनकी पूरी टीम को हार्दिक बधाई देता हूं।
पर्यटन एवं सांस्कृतिक विभाग के सलाहकार और आम आदमी पार्टी पंजाब के महासचिव दीपक बाली कोहली के लिए हार्दिक प्रशंसा व्यक्त की। उन्होने कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि मैं आज एक बहुत ही पवित्र स्थान पर खड़ा हूं। नितिन कोहली न केवल अनुभवी और मिलनसार हैं, बल्कि सार्वजनिक जीवन में एक दयालु व्यक्ति भी हैं।
24 घंटे की टेलीफोन नंबर सेवा शुरू
उनके जैसे लोग सकारात्मक बदलाव के संकेत हैं और किसी भी राजनीतिक पार्टी के लिए संपत्ति हैं। इस मौके पर नितिन कोहली ने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए 24 घंटे की टेलीफोन नंबर 0181-5018181 सेवा शुरू की है। बहुत जल्द, हम तीन और हेल्पलाइन नंबर लोगों को समर्पित करेंगे। जनता की शिकायतों को प्राप्त करने और उनका समाधान करने के लिए चौबीसों घंटे उपलब्ध रहेंगे।”
कार्यालय सेंट्रल के लोगों के लिए सुविधाजनक
इससे लोग कभी भी सुविधा का लाभ ले सकेंगे। उन्होने आगे बताया कि लुधियाना उपचुनाव अभियान औऱ अशोक मित्तल की व्यस्तता के कारण कार्यालय के औपचारिक उद्घाटन में देरी हो रही थी। लेकिन आज वो दिन आ गया।
यह कार्यालय जालंधर सेंट्रल के लोगों के लिए बेहद सुविधाजनक होने जा रहा है, खासकर उन लोगों के लिए जो अपनी चिंताओं को व्यक्त करने के लिए एक मंच की तलाश कर रहे हैं।
उद्घाटन समारोह में शामिल होने वाले अन्य लोगों में राज कुमार हरजाई, सागर वालिया, दक्ष चावला, दीपक चावला, संजीव मुरिया, मनीष कोहली, गौरव सूद, कपिल कोहली, परवीन कुमार, राजेश चोपड़ा, तरूण सिक्का, संजीव त्रेहन, हितेन नंदा, सुमित शर्मा, नितिन बहल, जतिंदर मल्होत्रा, विक्रम धीमान शामिल थे।