डेली संवाद, पानीपत। Model Sheetal Murder: हरियाणा (Haryana) के पानीपत (Panipat) की रहने वाली मॉडल शीतल उर्फ सिमी चौधरी की उसके प्रेमी सुनील ने चाकू घोंपकर हत्या कर दी। इसका खुलासा पुलिस ने किया है। शीतल की लाश नहर में मिली थी। लाश मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी।
पुलिस ने किया खुलासा
पुलिस के मुताबिक मॉडल शीतल उर्फ सिमी चौधरी की उसके प्रेमी सुनील ने उसकी लाश नहर में फेंक दी और फिर खुद के कार समेत नहर में गिरने की कहानी गढ़ी, लेकिन जब मॉडल सिमी की लाश सोनीपत के खरखौदा में मिली तो इस हत्याकांड का चौंकाने वाला खुलासा हुआ।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार की बड़ी कार्रवाई, 30 हजार युवा होंगे डिपोर्ट; भारी संख्या में पंजाबी शामिल
आरोपी के बॉयफ्रेंड सुनील ने पुलिस को बताया है कि जब शीतल को पता चला कि वह शादीशुदा है तो उसने आरोपी से शादी करने से इनकार कर दिया। इतना ही नहीं शीतल विशाल नाम के लड़के से शादी करने वाली थी।
उसने अपने हाथ पर उसका नाम भी बनवा रखा था। आरोपी सुनील को यह बर्दाश्त नहीं हुआ, इसलिए उसने शीतल की हत्या कर दी। डीएसपी के अनुसार, आरोपी सुनील को शक था कि शीतल किसी और से बात करती है।
सुनील ने शीतल के लिए बेच दी थी अपनी जमीन
वह शीतल से बात करना और उससे मिलना चाहता था, लेकिन शीतल उससे दूर भाग रही थी। इसी बात पर दोनों में बहस हुई, जिसके बाद उसने कार में शीतल की हत्या कर दी। पूछताछ में आरोपी सुनील ने बताया कि उसने शीतल के लिए अपनी जमीन भी बेच दी थी।