डेली संवाद, चंडीगढ़। Petrol-Diesel Price: ईरान (Iran) और इजराइल के बीच चल रहे तनाव (Iran-Israel Conflict) ने कच्चे तेल की कीमतों (Crude Oil Price) को फिर से हिला दिया है।
क्रूड ऑयल का रेट 74 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर
हाल ही में इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल का रेट 74 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर चला गया है। इस वजह से ग्लोबल मार्केट में हलचल देखने को मिल रही है। इसी बीच भारत में सरकारी ऑयल कंपनियों मंगलवार की सुबह पेट्रोल और डीजल के नए दाम जारी किए हैं।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
आज यानी 17 जून को पेट्रोल और डीजल के दामों में कुछ राज्यों में बढ़ोतरी हुई है, जबकि कुछ जगहों पर मामूली राहत मिली है। हर दिन की तरह आज भी इंडियन ऑयल, एचपीसीएल और बीपीसीएल जैसी कंपनियों ने अपने पेट्रोल पंपों पर नए रेट लागू किए हैं।
मेट्रो शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.77 रुपये और डीजल की कीमत 87.67 रुपये प्रति लीटर है।
मुंबई में पेट्रोल की कीमत 103.50 रुपये और डीजल की कीमत 90.03 रुपये प्रति लीटर है।
कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 105.41 रुपये और डीजल की कीमत 92.02 रुपये प्रति लीटर है।
चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.80 रुपये और डीजल की कीमत 92.39 रुपये प्रति लीटर है।