डेली संवाद, कनाडा। PM Modi Canada Visit: जी-7 शिखर सम्मेलन (G-7 Summit) में भाग लेने कनाडा (Canada) पहुंचे भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को खालिस्तानियों के लगातार विरोध का सामना करना पड़ रहा है। खालिस्तानी प्रदर्शनकारी नीले और पीले झंडों के साथ भारत विरोधी नारे लगा रहे हैं।
पीएम मोदी को हथकड़ी और जेल की सलाखों के पीछे दिखाया
खालिस्तानी प्रदर्शनकारियों के पोस्टरों में प्रधानमंत्री मोदी को हथकड़ी और जेल की सलाखों के पीछे दिखाया गया है। वहीं दूसरी ओर भारतीय समर्थक भी पीएम मोदी के समर्थन में सड़कों पर उतर आए हैं। बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को कनाडा पहुंचे है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
पीएम जी7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए कनाडा के कनानास्किस पहुंचे हैं। पीएम जी-7 शिखर सम्मेलन में विश्व नेताओं के साथ ऊर्जा सुरक्षा, टेक्नोलॉजी और इनोवेशन सहित कई अहम वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
16 से 17 जून तक वो कनाडा के दौरे पर
कनाडा से पहले पीएम ने साइप्रस का दौरा किया था। इस समय पीएम तीन देशों की यात्रा पर हैं। उनकी यह यात्रा साइप्रस से शुरू हुई। इसी के बाद अब 16 से 17 जून तक वो कनाडा के दौरे पर रहेंगे और जी7- शिखर सम्मेलन का हिस्सा बनेंगे। इसी के बाद पीएम क्रोशिया देश की यात्रा पर जाएंगे।
कनाडा से पहले रविवार को पीएम ने साइप्रस का दौरा किया। इस दौरे के दौरान पीएम मोदी को वहां के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा गया। दो दशकों से भी ज्यादा समय के बाद भारत से कोई प्रधानमंत्री साइप्रस का दौरा किया था।