डेली संवाद बठिंडा। Punjab News: पंजाब (Punjab) से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब में बड़ा भयानक सड़क हादसा हो गया है जिसमें ASI की मौत मौत हो गई है।
ASI जलंधर सिंह की मौत
मिली जानकारी के मुताबिक पटियाला (Patiala) के राजपुरा से रेड कर वापस मुक्तसर लौट रहे सीआईए स्टाफ टीम का रामपुरा बठिंडा (Bathinda) के पास भयानक सड़क हादसा हो गया। हादसे में एएसआई जलंधर सिंह की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
इसके साथ ही इंस्पेक्टर राजवीर सिंह सहित चार पुलिस कर्मियों को गंभीर चोटें आई हैं। वहीं इंस्पेक्टर राजवीर सिंह की हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि श्री मुक्तसर साहिब सी.आई.ए. स्टाफ की गाड़ी छापेमारी कर लौट रही थी।
गाड़ी की ट्रक से टक्कर
वहीं जब पुलिस की गाड़ी बठिंडा-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर दाखिल हुई तो रामपुरा सदर थाने के इलाके में गांव गिल कलां के पास गाड़ी की ट्रक से टक्कर हो गई।