डेली संवाद, उत्तर प्रदेश। Accident News: इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि भयानक सड़क हादसा हो गया है जिसमें पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई है।
पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत
मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बदायूं से लौट रहे परिवार की कार जहांगीराबाद मार्ग स्थित चांदोक दौराहा के पास पुलिया से टकराकर पलट गई और कार में आग लग गई। इससे कार में सवार मासूम समेत पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
वहीं एक किशोरी बच गई। पुलिस ने घायल को इलाज के के अस्पताल में भर्ती कराया है। जानकारी अनुसार बुधवार की तड़के तनवीज अपनी पत्नी 22 वर्षीय निदा उर्फ निगत, 16 वर्षीय बहन गुलनाज, बहनोई 25 वर्षीय जुबैर अली पुत्र औसत अली निवासी गांव खैरपुर थाना सहसवान, सलहेज मोमिना पत्नी जुबैर अली और जुबैर की दो वर्षीय मासूम जैनुल को स्विफ्ट कार से लेकर दिल्ली जा रहा था।
पुलिया से टकराई कार
जहांगीराबाद मार्ग स्थित चांदोक दौराहे पर जैसे की कार पहुंची, पुलिया से टकराकर कार सड़क किनारे खाई में पलट गई और कार में आग लग गई। आग में जिंदा जलकरतनवीज, निदा उर्फ निगत, जुबैर अली, मोमिना और मासूम जैनुल की मौके पर मौत हो गई, जबकि गुलनाज बुरी तरह से झुलस गई।