डेली संवाद, जालंधर। Daily Horoscope Aaj Ka Rashifal 18 June 2025 : आज 18 जून 2025 की तारीख है, दिन है बुधवार (Wednesday)। पंचांग की गणना के मुताबिक आज 18 जून, बुधवार का दिन है। आज के दिन बहुत ही शुभ और फलदायी पद्म योग बन रहा है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
इसी के साथ आज प्रीति और आयुष्मान नाम का भी योग बन रहा है, जिससे कारण कई राशि वालों को आज के दिन अपने लक्ष्यों की प्राप्ति होगी। आर्थिक स्थिति में मजबूत आएगी। आज के दिन चंद्रमा कुंभ में संचरण कर रहे हैं फिर मीन राशि में प्रवेश करेंगे। जिस कारण से कुछ राशिवालों को भाग्य का अच्छा साथ मिलेगा। आईए पढ़ते हैं आज का राशिफल (Aaj Ka Rashifal 18 June 2025)।
मेष राशि (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए खर्चों से भरा रहने वाला है। आपको अपने कामों को थोड़ा संयम रखकर सुलझाने की आवश्यकता है। आप अपने मनमाने व्यवहार के कारण कुछ परेशान रहेंगे। आप बेवजह क्रोध करने से बचें। आपकी सेहत पहले से बेहतर रहेगी।
आपका कोई जरूरी काम पूरा होने में यदि समस्या आ रही रही थी, तो वह भी दूर होता दिख रही है। आपको किसी विपरीत परिस्थिति में भी धैर्य बनाए रखना होगा। आपकी संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी।
वृषभ राशि (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। आप जीवनसाथी के साथ मौज मस्ती भरे पलों का आनंद लेंगे। आपकी किसी खास व्यक्ति से मुलाकात होगी। प्रॉपर्टी को लेकर आप कोई लेनदेन थोड़ा सोच समझकर करें।
सरकारी कामों में आपको थोड़ा ध्यान देना होगा। आपकी कोई मन की इच्छा पूरी हो सकती है, जो आपको खुशी देगी। आपको किसी विरोधी की बातों में आने से बचाना है। घूमने-फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी।
मिथुन राशि (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आप टीमवर्क के जरिए किसी काम को आसानी से पूरा कर सकेंगे। आपकी कोई मन की इच्छा पूरी हो सकती है। आपके पिताजी आपसे काम को लेकर कोई सलाह ले सकते हैं।
बिजनेस कर रहे लोग यदि किसी योजना को लेकर परेशान थे, तो आज वह फाइनल हो सकती है। आपका कोई काम यदि लंबे समय से रुका हुआ था, तो वह भी पूरा हो सकता है।
कर्क राशि (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए समस्याओं से भरा रहने वाला है। आप दोस्तों के साथ कुछ समय बातचीत करने में व्यतीत करेंगे। यदि आपको किसी काम को लेकर कोई समस्या आ रही थी, तो वह भी दूर होती दिख रही है। आप किसी नए वाहन की खरीदारी कर सकते हैं, जो आपके लिए अच्छी रहेगी।
बिजनेस कर रहे लोगों का धन यदि कहीं फंसा हुआ था, तो वह भी आपको प्राप्त हो सकता है। आप अच्छे भोजन का आनंद लेंगे, लेकिन आपको अपने पेट संबंधित समस्याओं को ध्यान में रखकर भोजन करना होगा।
सिंह राशि (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए खुशियों से सराबोर रहने वाला है। आपको किसी से उधार का लेन-देन करने से बचना होगा। कार्यक्षेत्र में आपके ऊपर जिम्मेदारियां अधिक रहेगी। बैंकिंग क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को उनके कामों से एक नई पहचान मिलेगी।
आपको अपने किसी काम को लेकर लापरवाही करने से बचना होगा। विद्यार्थी पढ़ाई-लिखाई में अच्छा प्रदर्शन करेंगे और उन्हें कोई पुरस्कार भी मिल सकता है। आप अपने आसपास रह रहे शत्रुओं से सतर्क रहें, क्योंकि वह आपके कामों में भी विघ्न डालने की कोशिश करेंगे।
कन्या राशि (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपका कुछ नए लोगों से मेलजोल बढ़ेगा। बिजनेस की नई योजनाएं शुरू हो सकती है, जो आपको बेहतर लाभ देगी। आपको किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलकर खुशी होगी। आपको जीवनसाथी की भावनाओं का सम्मान करना होगा, नहीं तो बेवजह के लड़ाई-झगड़ा बढ़ते रहेंगे।
आपको यदि किसी काम को पूरा करने में समस्या आ रही थी, तो वह भी दूर होती दिख रही है। लेनदेन से संबंधित मामलों को आप मिल बैठकर दूर करने की कोशिश करें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा।
तुला राशि (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए समस्याओं से भरा रहने वाला है। सामाजिक कामों में आप बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। आपको किसी काम को लेकर लापरवाही करने से बचना होगा। आपकी अपने सगे संबंधियों से मुलाकात होगी।
आपको अपने पारिवारिक मामलो में किसी बाहरी व्यक्ति से सलाह लेने से बचना होगा। बच्चों की सेहत के प्रति आप थोड़ा ध्यान दें। राजनीति में कार्यरत लोगों को समस्याएं आएंगी, क्योंकि उनके विरोधी उनकी छवि खराब करने की कोशिश कर सकते हैं।
वृश्चिक राशि (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सुखमय रहने वाला है। पारिवारिक जीवन में खुशियां भरपूर रहेंगी। संतान को आप किसी नए कोर्स में काफिला दिला सकते हैं। आपके घर किसी अतिथि का आगमन होने से आपके खर्चों में वृद्धि होगी। आपकी किसी नए साथी से मुलाकात हो सकती है, जिससे आपके दिल में उथल-पुथल रहेगी।
आप अपनी शौक और मौज की चीजों पर भी अच्छा खासा खर्च कर सकते हैं। आप बेवजह खर्च करने से बचें, नहीं तो बाद में आपको धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है।
धनु राशि (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ विशेषकर दिखाने के लिए रहेगा। आज का दिन आपकी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए रहेगा, क्योंकि आप अपने कामों को आसानी से पूरा कर सकते हैं। बिजनेस में आप किसी के साथ कोई पार्टनरशिप करने से बचें।
आपको किसी काम में थोड़ा सोच समझ कर आगे बढ़ना होगा। यदि आपने किसी से कोई वादा किया था, तो उसे भी आपको पूरा करने की आवश्यकता है। अब दूसरों के मामले में बेवजह ना बोले।
मकर राशि (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उलझनों से भरा रहने वाला है। आपका कोई जमीन-जायदाद से जुड़ा मुद्दा सुलझ सकता है। आप अपने पेंडिंग कामों को भी पूरा करने के पूरी कोशिश करेंगे। कोर्ट-कचहरी से संबंधित मामले आपको बेहतर लाभ देंगे।
आप जल्दबाजी में कोई फैसला लेने से बचें, नहीं तो समस्याएं बढ़ सकती हैं। वैवाहिक जीवन में आपको थोड़ा तालमेल बनाकर चलना होगा। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।
कुंभ राशि (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए इनकम को बढ़ाने वाला रहेगा। आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को साथी की ओर से कोई सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है। आपको अपने पारिवारिक मामलों को घर में रहकर ही निपटना बेहतर रहेगा।
आपको वाणी पर थोड़ा संयम रखना होगा, नहीं तो आपकी कोई बात बनते-बनते बिगड़ सकती हैं। आप किसी विरोधी की बातों में ना आए। आपको किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलने का मौका मिलेगा।
मीन राशि (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन नौकरी में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आपको किसी पुरानी छोड़ी हुई नौकरी से बुलावा आ सकता है। आप घूमने-फिरने में अच्छा खासा खर्च करेंगे, लेकिन आपको इन सबके साथ-साथ अपने कामों पर भी पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है।
क्योंकि थोड़ी सी लापरवाही आपकी किसी पुरानी समस्या को बढ़ा सकती है। आपको कार्यक्षेत्र में अपने सहयोगियों का पूरा साथ मिलेगा। आपकी कुछ नया करने की इच्छा जागृत हो सकती है।