FASTag Pass: फास्टैग को लेकर नितिन गडकरी का बड़ा ऐलान, अब बस इतने पैसे देकर बनेगा पास

Muskan Dogra
2 Min Read
FASTag Pass: फास्टैग को लेकर नितिन गडकरी का बड़ा ऐलान

डेली संवाद, नई दिल्ली। FASTag Pass: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने टोल टैक्स (Toll Tax) को लेकर बड़ा ऐलान किया है जिससे वाहन चालकों को बड़ी राहत पहुंचाने वाली है।

फ्री यात्रा की मिलेगी सुविधा

मिली जानकारी के मुताबिक सरकार एक FASTag आधारित वार्षिक पास योजना शुरू करने जा रही है, जिसकी कीमत रु3,000 होगी और इससे राष्ट्रीय राजमार्गों पर 200 यात्राएं या एक साल (जो पहले हो) तक फ्री यात्रा की सुविधा मिलेगी।

यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम

इस पास को 15 अगस्‍त 2025 से शुरू किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री ने बताया है कि इस तरह के पास को गैर व्‍यवसायिक निजी वाहनों के लिए जारी किया जाएगा। जिसमें कार, वैन, जीप शामिल हैं। इस तरह के पास का उपयोग किसी भी व्‍यवसायिक छोटे वाहन और ट्रक, बस के लिए नहीं किया जा सकेगा।

गडकरी ने यह भी बताया कि पास को राजमार्ग यात्रा ऐप और NHAI/MoRTH की वेबसाइट के माध्यम से सक्रिय या नवीनीकृत किया जा सकेगा। इस प्रक्रिया को बेहद आसान और डिजिटल रूप से सुलभ बनाने की योजना है।











728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *