डेली संवाद, नई दिल्ली। FASTag Pass: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने टोल टैक्स (Toll Tax) को लेकर बड़ा ऐलान किया है जिससे वाहन चालकों को बड़ी राहत पहुंचाने वाली है।
फ्री यात्रा की मिलेगी सुविधा
मिली जानकारी के मुताबिक सरकार एक FASTag आधारित वार्षिक पास योजना शुरू करने जा रही है, जिसकी कीमत रु3,000 होगी और इससे राष्ट्रीय राजमार्गों पर 200 यात्राएं या एक साल (जो पहले हो) तक फ्री यात्रा की सुविधा मिलेगी।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
इस पास को 15 अगस्त 2025 से शुरू किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री ने बताया है कि इस तरह के पास को गैर व्यवसायिक निजी वाहनों के लिए जारी किया जाएगा। जिसमें कार, वैन, जीप शामिल हैं। इस तरह के पास का उपयोग किसी भी व्यवसायिक छोटे वाहन और ट्रक, बस के लिए नहीं किया जा सकेगा।
महत्वपूर्ण घोषणा। 📢
एक ऐतिहासिक पहल के तहत, 15 अगस्त 2025 से ₹3,000 की कीमत वाला FASTag आधारित वार्षिक पास शुरू किया जा है। यह पास सक्रिय होने की तिथि से एक वर्ष तक या 200 यात्राओं तक, जो भी पहले हो, वैध रहेगा।
यह पास केवल गैर-व्यावसायिक निजी वाहनों (कार, जीप, वैन आदि) के लिए…
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) June 18, 2025
गडकरी ने यह भी बताया कि पास को राजमार्ग यात्रा ऐप और NHAI/MoRTH की वेबसाइट के माध्यम से सक्रिय या नवीनीकृत किया जा सकेगा। इस प्रक्रिया को बेहद आसान और डिजिटल रूप से सुलभ बनाने की योजना है।