डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर (Jalandhar) से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि जालंधर में एक व्यक्ति ने पत्नी से तंग आकर आत्महत्या कर ली है।
पत्नी से तंग आकर पति ने निकला सल्फास
मिली जानकारी के मुताबिक जालंधर (Jalandhar) के बस्ती दानिशमंदा इलाके में रहने वाले 33 वर्षीय इंदर अरोड़ा ने पत्नी, साले और शर्मा कार बाजार के मालिक दो भाइयों की प्रताड़ना से तंग आकर सल्फास निगल लिया। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
बताया जा रहा है कि इंदर की शादी दो महीने पहले मंदीप कौर से हुई थी, लेकिन शादी के महज 10 दिन बाद ही पत्नी मायके चली गई और झगड़े के साथ-साथ धमकियां देने लगी। मृतक के पिता राजिंद्र कुमार के अनुसार, उसकी बहू मंदीप, उसका भाई विशाल, और कार बाजार मालिक रिंकू व बबलू शर्मा लगातार इंदर को धमकाते थे कि अगर उसने शादी का खर्च नहीं लौटाया तो उसे जान से मरवा देंगे।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
इसी से तंग आकर इंदर ने सल्फास निगल लिया। जहर खाने के बाद इंदर ने खुद चारों का नाम लिया। थाना डिवीजन 5 के प्रभारी साहिल चौधरी ने बताया कि पीड़ित परिवार के बयान दर्ज कर सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। उन्हें गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है।