डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: Nitin Kohli meeting Councillors – जालंधर सेंट्रल (Jalandhar Central) हलका प्रभारी और AAP के वरिष्ठ नेता नितिन कोहली (Nitin Kohli) ने आज पार्षदों, ब्लाक स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। उन्होंने मानसून से पहले सैंट्रल हलके की सफाई व्यवस्था को लेकर सभी पार्षदों और कार्यकर्ताओं से चर्चा की, जिससे बरसात में ओवर फ्लो की समस्या लोगों ने न उठानी पड़े।
बुनियादी सुविधाओं को लेकर विचार विमर्श
इससे पहले पार्षदों, उनके प्रतिनिधि और वार्ड प्रभारियों ने फूलों का गुलदस्ता देकर नितिन कोहली का सम्मान किया। इसके बाद नितिन कोहली ने सभी का स्वागत किया। इस अवसर पर नितिन कोहली ने बताया कि बैठक में स्ट्रीट लाइट, जलापूर्ति औऱ स्वच्छता जैसी बुनियादी सुविधाओं को लेकर विचार विमर्श किया गया।
जालंधर (Jalandhar) सैंट्रल हलके के AAP प्रभारी नितिन कोहली ने कहा कि लोगों की लंबे समय से चली आ रही समस्याओं को हल करने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने बताया कि लोगों की प्रत्येक समस्या को हल करने के लिए समय सीमा निर्धरित करेंगे ताकि लोगों को बिना असुविधा समय पर समस्या का हल मिल सके।
दैनिक समीक्षा करेंगे
इसके अलावा उन्होंने बताया कि बैठक में तय किया गया है कि वार्ड पार्षदों और ब्लाक स्तर के प्रतिनिधियों के साथ दैनिक समीक्षा बैठकें करेंगे ताकि अगर कोई समस्या रह भी जाए तो वो अगली बैठक में हल कर सकें। नितिन कोहली ने लोगों को आश्वासन दिलाया कि सेंट्रल हलके के विकास कार्यों में तेजी लाई जाएगी। लंबिंत कार्यों को प्रथमिकता दी जाएगी, हर काम को पार्दशिता तरीके हल किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
नितिन कोहली ने दोहराया कि कोई भी व्यक्ति जिसके पास कोई व्यक्तिगत, सामाजिक या नागरिक मुद्दा है, वह उनसे संपर्क कर सकता है। हमने पहले ही सुबह 9.00 बजे से शाम 6.00 बजे तक का टेलीफोन हैल्पलाइन नंबर (0181-5018181) जारी किया है, और बहुत जल्द, हम तीन और हेल्पलाइन नंबर जारी करेंगे।
ये पार्षद और नेता मीटिंग में रहे मौजूद
बैठक में अशोक सभरवाल, मंजीत सिंह रावत, राजीव गिल, मनीष शर्मा के अलावा कई पार्षद लगनदीप सिंह वार्ड नंबर 5, परवीन पहलवान वार्ड नंबर 7, बलबीर सिंह टुट वार्ड नंबर 12, हरजीत मिन्हास वार्ड नंबर नंबर 12, मनमोहन राजू वार्ड नंबर 20, जसविंदर सिंह वार्ड नंबर 21, लव रॉबिन वार्ड नंबर 22, गंगा देवी वार्ड नंबर नंबर 23, कार्तिक सहोता वार्ड नंबर 25, दीपक कुमार वार्ड नंबर 27, सोनू चड्ढा वार्ड नंबर 28, अजय चोपड़ा वार्ड नंबर 30, जगदीश राजा वार्ड नंबर 64, निखिल अरोड़ा वार्ड नंबर 66, जतिन गुलाटी वार्ड नंबर 70, विजय वासन वार्ड नंबर 65 से उपस्थित थे।